scorecardresearch
 

'पापा ने देह त्याग दी', शैलेश लोढ़ा की इमोशनल पोस्ट, फैन्स ने दी श्रद्धांजल‍ि

टीवी एक्टर और जाने माने कवि शैलेश लोढ़ा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक्टर ने अपने पिता श्याम सिंह लोढ़ा को खो दिया है. पिता को खोने की खबर शैलेश ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए फैंस को दी है.

Advertisement
X
पिता श्याम सिंह लोढ़ा के साथ शैलेश लोढ़ा
पिता श्याम सिंह लोढ़ा के साथ शैलेश लोढ़ा

टीवी एक्टर और जाने माने कवि शैलेश लोढ़ा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक्टर ने अपने पिता श्याम सिंह लोढ़ा को खो दिया है. कई बार शैलेश लोढ़ा अपने को लेकर बात कर चुके हैं. एक्टर के लिए उनके पिता श्याम सिंह लोढ़ा उनकी प्रेरणा थे. अब शैलेश और उनका परिवार गम में डूबा हुआ है. पिता को खोने की खबर शैलेश ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए फैंस को दी है.

Advertisement

शैलेश लोढ़ा ने खोए पिता

शैलेश लोढ़ा ने श्याम सिंह लोढ़ा के साथ एक फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जो भी हूं... आप की परछाई हूं...
आज सुबह के सूरज ने जगत तो रोशन किया पर हमारी जिंदगी में अंधेरा हो गया... पापा ने देह त्याग दी....आंसुओं की भाषा होती तो कुछ लिख पाता... एक बार फिर से कह दीजिए ना... बबलू.'

एक्टर के फैंस भी उनके पिता के निधन की खबर सुनकर गमगीन हैं. यूजर्स ने शैलेश के पोस्ट पर कमेंट कर श्याम सिंह लोढ़ा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'विनम्र श्रद्धांजलि. ओम शांति.' दूसरे ने लिखा, 'बहुत दुखद. भगवान पिताजी को अपने चरणों मे स्थान दें. ओम शांति.' एक और ने कमेंट किया, 'आप और आपके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'

Advertisement

शैलेश लोढ़ा टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हैं. कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का रोल निभाकर उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी. शो में एक दशक से ज्यादा काम करने के बाद शैलेश ने इस शो को छोड़ने का फैसला किया था. एक्टर ने इस बात पर हिंट दिया था कि प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ अपने मन के मुताबिक काम करना उनके लिए मुश्किल था. 

एक्टर होने के साथ-साथ शैलेश लोढ़ा एक लेखक और कवि भी हैं. उन्होंने कई सालों तक 'वाह वाह क्या बात है' नाम के शो को होस्ट किया है. इसमें देशभर के कवि आकर अपनी रचनाओं को सुनाया करते थे. शैलेश खुद भी कई बार अपनी कविताओं को फैंस को सुना चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी वो अपनी कविताएं शेयर करते हैं.

शैलेश लोढ़ा इन मुश्किलों दिनों का सामना कर पाएं इसकी कामना हम करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement