90s में दूरदर्शन के टीवी शो 'सी हॉक्स' में नेवी की वर्दी पहने नजर आए आर. माधवन आज भी लोगों को वैसे ही याद रहते हैं. जहां शो में माधवन शिप के कैप्टन बने नजर आए थे, वहीं उन्होंने बताया है कि वो रियल लाइफ में भी कैप्टन का लाइसेंस ले चुके हैं. हालांकि, रियल लाइफ में उनके पास एक शिप का नहीं, मगर याट का लाइसेंस जरूर है.
माधवन ने बताया है कि उन्होंने एक याट खरीदने और कैप्टन का लाइसेंस पाने का सपना पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस सपने को पूरा करने का सफर उनके लिए निर्वाण प्राप्त करने जैसा रहा. माधवन ने कहा कि उनका ये याट उनकी दूसरी सबसे महंगी चीज है और फिलहाल ये दुबई में पार्क है.
माधवन को मिला कैप्टन का लाइसेंस
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, माधवन ने अपना पुराना सपना पूरा करने के बारे में बताते हुए कहा, 'जो सबसे महंगी चीज मैंने खरीदी है, वो है मेरा घर. ये काफी महंगा है. क्या तीन लोगों के परिवार को इतने बड़े घर की जरूरत है? बिल्कुल भी नहीं. लेकिन इस घर के अलावा मैंने जो सबसे महंगी चीज खरीदी है, वो एक याट है.'
माधवन ने बताया कि कोविड ने उन्हें उनका ये सपना पूरा करने का मौका दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने ये इसलिए खरीदा क्योंकि मैं कैप्टन का लाइसेंस लेना चाहता था और कोविड के दौरान मेरे पास करने को कुछ भी नहीं थातो मैंने एग्जाम दिया और मुझे 6 महीने लगे. तो अब मैं एक लाइसेंस्ड कैप्टन हूं जो 40 फुट का याट या फिर एक बोट चला सकता है. और मैंने ये सिर्फ अपनी बकेट लिस्ट से एक चीज निपटाने के लिए किया, मैंने याट खरीदा और मैं इसे बहुत एन्जॉय करता हूं.'
याट खरीद कर 'निर्वाण पाने के करीब' पहुंचे माधवन
माधवन ने बताया कि कैसे ये याट खरीदना उन्हें शांति देता है और आध्यात्मिक संतुष्टि लेकर आया है. उन्होंने कहा, 'ये मेरे लिए लिखने की एक जगह है. मैं इसे लेकर समंदर में निकल जाता हूं और बीच में पार्क कर देता हूं. मैं लिखते हुए डॉल्फिन्स को अपने आसपास उछल-कूद करते देखता हूं, ये मेरी जिंदगी की बेस्ट खरीद है. ये अभी दुबई में पार्क है. ये मुझे निर्वाण प्राप्त करने के और करीब ले आया है.'
अनुमान बताते हैं कि एक 40 फुट का याट खरीदने में 4 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये के बीच खर्च होते हैं. माधवन ने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से होने के बावजूद उन्होंने बहुत ज्यादा दौलत नहीं जुटाई है क्योंकि वो कानूनों का बहुत पालन करते हैं और अपने सारे टैक्स भरते हैं. हालांकि, याट खरीदने पर उन्होंने बड़ा गर्व जताया क्योंकि इससे उन्हें और उनके परिवार को बहुत खुशी मिलती है.