scorecardresearch
 

Shaitaan का दम कामकाजी दिनों में भी बरकरार, 5वें दिन Ajay Devgn की फिल्म ने की इतनी कमाई

पहले ही वीकेंड में 55 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई के साथ, 'शैतान' ने इस साल का दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन अपने नाम किया. 5वें दिन फिल्म की कमाई इशारा कर रही है कि ये कामकाजी दिनों में भी जमकर कमा रही है.

Advertisement
X
'शैतान' में अजय देवगन, ज्योतिका
'शैतान' में अजय देवगन, ज्योतिका

अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' लगातार जनता को थिएटर्स में खींच रही है. शुक्रवार को पॉजिटिव रिव्यू और जनता से मिले सॉलिड वर्ड ऑफ माउथ के साथ आई इस फिल्म ने पहले ही दिन दमदार ओपनिंग ली थी. 

Advertisement

इस बार हॉरर फिल्म लेकर आए अजय देवगन को जनता से वैसा ही रिस्पॉन्स मिला जैसा उनकी फिल्मों को मास ऑडियंस से मिलता है. शुक्रवार के बाद शनिवार-रविवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की. पहले ही वीकेंड में 55 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई के साथ, 'शैतान' ने इस साल का दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन अपने नाम किया. 5वें दिन फिल्म की कमाई इशारा कर रही है कि ये कामकाजी दिनों में भी जमकर कमा रही है. 

मंडे टेस्ट में लुढ़की, मंगलवार को डटी 'शैतान'
अजय देवगन की फिल्म मंडे टेस्ट में थोड़ी सी गिरी, लेकिन इस साल आई बॉलीवुड हिट्स के मुकाबले इसकी हालत फिर भी मजबूत रही. संडे के 20 करोड़ के मुकाबले, सोमवार को फिल्म ने 7.81 करोड़ का कलेक्शन किया. 60% से ज्यादा गिरावट आने से ये जरूर लगा कि 'शैतान' थोड़ी स्लो पड़ी है, लेकिन मंगलवार की कमाई बताती है कि ये लगभग एक ही लेवल पर डटी हुई है.

Advertisement

रिपोर्ट्स बताती हैं कि मंगलवार को 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 6.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. पांचवें दिन का कलेक्शन, सोमवार से थोड़ा सा ही कम है. महत्वपूर्ण बात ये है कि हफ्ते के बीच में अजय की फिल्म सॉलिड परफॉर्म कर रही है. 

सुपरहिट बनने की तरफ बढ़ रही अजय की फिल्म 
मंगलवार की कमाई के बाद 'शैतान' ने 5 दिन में ऑलमोस्ट 70 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है. सोमवार के बाद ही फिल्म प्रॉफिट में जाने लगी थी और अब ये हिट तो बन ही चुकी है. 

बुधवार और गुरुवार को फिल्म की कमाई में अगर थोड़ा और ड्रॉप भी आता है, तो 'शैतान' पहेल हफ्ते में 80 करोड़ तक आराम से कमा लेगी. रिपोर्ट्स के हिसाब से 60-65 करोड़ के बजट में बनी 'शैतान' पहले हफ्ते में ही सुपरहिट बनने के लिए तैयार है. 

इस शुक्रवार थिएटर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' और अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'बस्तर' रिलीज हो रही हैं. इन दोनों फिल्मों की परफॉरमेंस 'शैतान' के कलेक्शन पर असर तो डालेगी ही. अजय की फिल्म के लिए स्क्रीन्स भले ही कम हो जाएंगी, मगर ऑडियंस का वर्ड ऑफ माउथ इसे चलाता रहेगा. ऐसे में ये देखना होगा कि 'शैतान' अपने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है या नहीं. 

Advertisement

लॉकडाउन के बाद अजय देवगन के खाते में 'शैतान' दूसरी बड़ी हिट बनेगी. जबकि बॉलीवुड के लिए ये साल की दूसरी टॉप हिट होगी. इससे पहले ऋतिक रोशन की 'फाइटर', शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' हिट हो चुकी हैं. मगर दो ही हफ्तों के कलेक्शन के बाद अजय की फिल्म शाहिद और यामी की फिल्मों से ऊपर होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement