Shaitaan Trailer: अजय देवगन और ज्योतिका स्टारर फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ये आपकी रूह कंपाने वाला है. कुछ वक्त पहले ही अजय ने फिल्म शैतान का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. इसका टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसने फैंस के मन में दिलचस्पी जगाई थी. फिल्म की पहली झलक पाने के बाद इसके ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा था. अब 'शैतान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इससे साफ है कि ये फिल्म जबरदस्त होने वाली है.
कैसा है शैतान का ट्रेलर?
फिल्म 'शैतान' के ट्रेलर की शुरुआत एक शख्स के एक घर में बैठे होने से होती है. एक लड़की अपने पिता को घबराई आवाज में बता रही है कि उनके घर में कोई घुस आया है और निकल नहीं रहा. इस शख्स में कुछ गड़बड़ है. कुछ देर बाद शख्स का चेहरा सामने आता है. ये कोई और नहीं आर माधवन हैं, जो अजय देवगन और ज्योतिका के घर में घुस आए हैं. माधवन, देवगन से कहते हैं कि उन्हें 15 मिनट के लिए उनके घर में रुकना है, क्योंकि उनके फोन की बैटरी डेड है.
इसके बाद वो उनके घर से जाने से ही मना कर देते हैं. इसमें उनका साथ अजय और ज्योतिका की बेटी जानकी बोड़ीवाला दे रही हैं. क्यों? क्योंकि माधवन कोई आम इंसान नहीं, शैतान है और उसने जानकी को अपने वश में कर लिया है. जानकी, माधवन के इशारों पर नाच रही है. चाय पत्ती खाती, चाकू से अपने मां-बाप पर वार करती और घर में तोड़-फोड़ मचाती. माधवन, जानकी को उसके पेरेंट्स की मर्जी से ले जाना चाहते हैं, लेकिन अजय अपनी बेटी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं.
बस यही चीज माधवन और देवगन के बीच जंग की वजह बनेगी. ट्रेलर में ही आप माधवन के शैतान रूप को देखकर उन्हें पसंद करने लगेंगे. वहीं अजय देवगन भी कमाल लग रहे हैं. ज्योतिका और जानकी की परफॉरमेंस पर सबकी नजर रहने वाली है. दोनों ही ट्रेलर में काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रही हैं. फिल्म 'शैतान' का पूरा ट्रेलर ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरा है और एकदम धमाकेदार है. डायरेक्टर विकास बहल की बनाई ये फिल्म आप 8 मार्च को सिनेमाघरों में देख पाएंगे.