scorecardresearch
 

शकीला के रोल में ऋचा चड्ढा, दिखी पोर्न स्टार से सुपरस्टार बनने की कहानी

फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक साधारण सी लड़की पहले गलत काम में धकेली जाती है और उसके बाद किस तरह वह एक सुपरस्टार होने तक का सफर तय करती है.

Advertisement
X
फिल्म शकीला का पोस्टर
फिल्म शकीला का पोस्टर

ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म शकीला का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. पंकज त्रिपाठी एक कामयाब अभिनेता के तौर पर नजर आए हैं और ऋचा चड्ढा ने शकीला का किरदार निभाया है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह सिल्क के नहीं रहने से फिल्म जगत में एक बड़ा खालीपन आ गया जिसको भरा पोर्न स्टार से फिल्म स्टार बनी शकीला ने.

Advertisement

फिल्म की कहानी: 

फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक साधारण सी लड़की पहले गलत काम में धकेली जाती है और उसके बाद किस तरह वह एक सुपरस्टार होने तक का सफर तय करती है. फिल्म का ट्रेलर जी म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. ट्रेलर के डिसक्रिप्शन में बताया गया है कि फिल्म शकीला की कहानी दक्षिण भारत की कामयाब अभिनेत्री शकीला की जिंदगी की कहानी से प्रेरित है. उन्होंने कई विवादित और बोल्ड फिल्मों में काम किया. महज 16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली शकीला ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

साल 1990 से 2000 के बीच वह अपने करियर की टॉप पर थीं. उस वक्त शकीला का जलवा ऐसा हो गया था कि बड़े बड़े सुपरस्टार भी शकील की फिल्म के साथ अपनी फिल्में रिलीज करने से कतराया करते थे. इंद्रजीत लंकेश के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने पर दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला जुला रहा है. जहां तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की है तो तमाम ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे सस्ती डर्टी पिक्चर 2 बताया है.

Advertisement

जहां तक दर्शकों कि प्रतिक्रिया की बात है तो एक यूजर ने लिखा, "फिल्म जब रेट्रो हो तो म्यूजिक भी उसी दौर का होना चाहिए. लेकिन इसमें संगीत मॉर्डन रखा गया है. जिसकी वजह से मुझे फ्लो के साथ बहने में मुश्किल हुई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "डर्टी पिक्चर देखने के बाद ऋचा चड्ढा ने कहा कि ऐ ये तो मस्त है. मेरे को भी करना है." पंकज त्रिपाठी के फैन्स ने हालांकि उनके काम की कमेंट बॉक्स में तारीफें की हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement