बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म शकीला का टीजर वीडियो बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर की तरह ही फिल्म का टीजर वीडियो भी काफी सेंसेश्नल और इंटेंस बनाया गया है. ऋचा की ये मल्टीलिंगुअल फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज होगी. आकर्षण और ग्लैमर से भरपूर, ऋचा 90 के दशक में राज करने वाले साउथ सायरन को परफेक्ट श्रदांजलि दे रही हैं.
ये फिल्म शकीला की जिंदगी के स्ट्रगल और उनके साथ हुए भेदभाव के बारे में खुलकर बात करती है. मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद शकीला ने 16 साल की उम्र में इस क्षेत्र में प्रवेश किया और वह अपने हर फ्रेम पर अपनी छाप छोड़ रही थी. सूने पड़े थिएटर्स पर यह फिल्म अपना जादू चला दे ऐसी कोशिश मेकर्स ने की है.
क्राउड-पुलर होने का वादा करते हुए, पंकज त्रिपाठी और मलयालम अभिनेता, राजीव पिल्लई के साथ ऋचा चड्ढा अभिनीत फिल्म का टीजर शकीला की पहेली को सुलझाने के लिए आपका एक्साइटमेंट और बढ़ा देता है. निर्देशक इंद्रजीत लंकेश ने फिल्म के बारे में कहा, "जब शकीला अपने प्राइम में थीं तब एक और सुपरस्टार के लिए कोई जगह नहीं थी. उन्हें लगातार खतरा महसूस हो रहा था."
वहीं ऋचा चड्ढा ने कहा, "यह एक महिला के फिल्म जगत में आने और हावी होने की कहानी है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक पूरे उत्साह के साथ इसका आनंद लेंगे." ऋचा कहती है, "मुझे खुशी है कि फिल्म रिलीज हो रही है. उम्मीद है कि यह लोगों के जीवन में कुछ हंसी और मनोरंजन लाएगी और यह निराशाजनक साल एक खुशहाल पॉइंट पर खत्म होगा."
शकीला की कहानी सभी कहानियों से विपरीत है और वर्ल्डवाइड है. दक्षिण में वह बहुत अच्छी तरह से जानी जाती है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वहां इस फिल्म को लोग किस तरह से लेते हैं . उसने कई सालों तक राज किया, संकट के समय में सिनेमा हॉल को स्थिर व्यवसाय प्रदान किया. पंकज जी के साथ दोबारा मुलाकात करना भी बहुत अच्छा था."
ये भी पढ़ें-