scorecardresearch
 

'कमरे में घसीटा-काट दिए बाल', जब शक्ति कपूर ने मिथुन चक्रवर्ती से लिया पंगा, हुआ बुरा हाल

शक्ति कपूर महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एफटीआईआई के स्टूडेंट रह चुके हैं. वहां एक्टर मिथुन चक्रवर्ती उनके सीनियर थे. उन्होंने एक बार मिथुन चक्रवर्ती के साथ बुरा बरताव किया था जिसकी सजा में शक्ति कपूर को अपने बालों का बलिदान देना पड़ा था.

Advertisement
X
शक्ति कपूर, मिथुन चक्रवर्ती
शक्ति कपूर, मिथुन चक्रवर्ती

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से बॉलीवुड को कई सारे टैलेंटेड एक्टर्स मिले हैं. एफटीआईआई से पास हुए एक्टर्स, डायरेक्टर्स और एडिटर्स आज फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. उन नामों में से एक नाम एक्टर शक्ति कपूर का भी है. 

Advertisement

अपने एफटीआईआई के दिनों को याद करते हुए एक्टर ने अक्सर कई खुलासे किए हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने बताया था कि उनके सीनियर मिथुन चक्रवर्ती ने एफटीआईआई में उनके बाल काट दिए थे. अपने पहले ही दिन शक्ति कपूर सीनियर मिथुन चक्रवर्ती से पंगा ले चुके थे.

शक्ति कपूर का मिथुन चक्रवर्ती से पंगा

एफटीआईआई के पहले ही दिन हुए वाकये को याद करते हुए शक्ति कपूर ने बताया- मैं एफटीआईआई में दाखिले के लिए जा रहा था. मेरे साथ राकेश रोशन और बाकी कई कलाकार थे. जबतक मैं पुणे पहुंचा, मेरे हाथ में शराब की बोतल थी और मुझे लगा कि मैं स्टार बन गया हूं. हम लोग वहां के होस्टल के गेट पर पहुंचे. राकेश रोशन जी मुझे छोड़ने आए थे. मैंने देखा दूर एक लड़का खड़ा था धोती पहने, तगड़ी बॉडी थी. उसकी धोती में कितने छेद थे आप गिन नहीं सकते थे. वो थोड़ा सांवला-सा था. उन्होंने राकेश रोशन जी को देखा और उनके पैर छूने आया.

Advertisement

'मेरे हाथ में शराब की बोतल थी और मैंने उससे पूछा कि आप शराब पीना चाहोगे? तो उन्होंने मना कर दिया और कहने लगे कि यहां पीना मना है. फिर उन्होंने अपनी पहचान करवाई मैं मिथुन चक्रवर्ती हूं. इस सबके बाद, राकेश रोशन जी और बाकी सब मुझे छोड़कर चले गए. और फिर एक हाथ आया जिसने मेरी टांग पकड़ी और मुझे एक कमरे में घसीटकर जमीन पर फेंक दिया. उन्होंने मुझसे पूछा कि एक सीनियर से शराब पीना चाहोगे ऐसा पूछने की हिम्मत कैसे की तुमने?'

'बालों का उड़ाया मजाक, काट दिए मेरे बाल'

शक्ति कपूर ने इसके बाद बताया कि मिथुन चक्रवर्ती ने उनके दोस्तों के साथ एक्टर के बालों का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा- मेरे सीनियर मेरे बालों के बारे में कह रहे थे कि तेरी ये जुल्फ जो है रात का अंधेरा है, तू जो सिर मुंडवाए तो सवेरा हो जाए. उन्होंने कैंची निकाली और मेरा सवेरा कर दिया. मुझे बहुत बुरा लगा और इस बात का अहसास हुआ कि मैंने कितना गलत किया था.

'फिर इसके बाद उन्होंने मुझे उठाया और होस्टल के गंदे से स्विमिंग पूल में धकेल दिया. और कहने लगे कि इस पूल के 40 चक्कर काटो. मैं 20 मिनट तक ठंडे पानी में स्विमिंग करता रहा. परेशान होकर रोने लगा और उनसे कहने लगा कि मुझे छोड़ दो, मैं दिल्ली अपने घर जाना चाहता हूं. फिर मिथुन ने मुझपर तरस खाकर बाहर निकाला और मुझसे कहा कि आगे से किसी भी सीनियर से बदतमीजी मत करना. इसके बाद हम दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे.'

Advertisement

दोनों एक्टर्स इसके बाद कई सारी फिल्मों में भी साथ दिखाई दिए थे. शक्ति कपूर और मिथुन चक्रवर्ती ने साथ में लगभग 6 से भी ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया था. वो 'गुंडा', 'गुरु', 'क्रांति क्षेत्र', 'बादल', 'प्यार का कर्ज' और 'दलाल' जैसी फिल्मों में साथ दिखे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement