सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा बीत गए हैं, लेकिन अभी भी इस बात पर बहस हो रही है कि ये एक मर्डर है या फिर सुसाइड. इस एक केस पर मुंबई पुलिस, सीबीआई, एनसीबी जैसी बड़ी एजेंसियां लगी हुई हैं. लेकिन अभी इस समय सारा फोकस ड्रग्स केस पर शिफ्ट हो गया है. बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों से पूछताछ की जा रही है. अब खबर आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनने जा रही है.
सुशांत की फिल्म में शक्ति कपूर
जी हां, जो केस अभी तक अपने निर्णायक मोड़ पर भी नहीं पहुंचा है, उस पर फिल्म बनाने की तैयारी है. फिल्म की स्टार कास्ट भी फाइनल कर ली गई है. खबरों के मुताबिक सुशांत पर बन रही फिल्म का नाम न्याय- द जस्टिस होने वाला है. फिल्म में वैसे तो कई कलाकारों को कास्ट किया जा रहा है,लेकिन सभी का ध्यान खींचा है शक्ति कपूर ने जो फिल्म में एक एनसीबी अधिकारी बने हैं. अब इस बात पर हैरानी होती है कि श्रद्धा कपूर पर इस समय एनसीबी का शिकंजा है, उनसें घंटो पूछताछ की जा रही है. अब इस बीच शक्ति खुद सुशांत की फिल्म में एनसीबी अधिकारी बनने जा रहे हैं.
कई किरदारों को मिलेगी जगह
वैसे इस फिल्म में लीड रोल के लिए जुबैर खान को चुना गया है. वहीं रिया के रोल में श्रेया शुक्ला को कास्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म को वास्तविकता के करीब रखने के लिए अंकिता लोखंडे, सारा अली खान और कृति सेनन जैसे किरदारों को जगह दी जाएगी. फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं की गई है, लेकिन बहुत जल्द उस पर का भी काम होता दिखेगा. मालूम हो कि ये फिल्म सारा सरोगी के सपोर्ट से बनाई जा रही है.