scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की फ‍िल्में हो रहीं फ्लॉप, कैसे होंगे ह‍िट? मुकेश खन्ना बोले- मैंने उन्हें खास सलाह दी है

बॉलीवुड में 'शक्तिमान' के किरदार से फेमस एक्टर मुकेश खन्ना अपनी बेबाक अंदाज के कारण अक्सर खबरों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कई सारे मुद्दों पर बात की है. उन्होंने एक्टर अक्षय कुमार और उनकी चुनी गई फिल्मों पर भी कमेंट किया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, मुकेश खन्ना
अक्षय कुमार, मुकेश खन्ना

बॉलीवुड में 'शक्तिमान' के किरदार से फेमस एक्टर मुकेश खन्ना अपने बेबाक अंदाज के कारण अक्सर खबरों में रहते हैं. उन्होंने कई बार अपने शक्तिमान के किरदार को लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वो अपनी बातें अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकर तो बोलते ही हैं. लेकिन कई बार वो किसी पब्लिक इवेंट में जाकर भी अपनी बातें कहते रहते हैं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लेकर बात की है. 

Advertisement

मुकेश खन्ना ने किया अक्षय कुमार पर कमेंट

हाल ही में मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू दिया है. उस इंटरव्यू में उन्होंने शक्तिमान से लेकर, कपिल शर्मा के शो पर भी कमेंट किया है. उन्होंने अपनी बातचीत में एक्टर शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार के पान मसाला वाले एड पर भी आपत्ति जताई है. मुकेश खन्ना ने अपनी सभी बातों में एक्टर अक्षय कुमार के करियर और उनकी फिल्मों पर भी बात की. उन्होंने अक्षय की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान' पर भी खुलकर बात की. 

मुकेश खन्ना ने कहा, 'अक्षय कुमार ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में बतौर एक्टर अच्छा काम नहीं किया था. ये उनकी गलती थी. मैंने उस फिल्म के डायरेक्टर का भी इंटरव्यू किया था. उन्होंने मेरे इंटरव्यू में कबूल किया था कि उस वक्त हमसे भूल हुई थी क्योंकि हमने फिल्म में किरदार के गेटअप के लिए मेहनत नहीं की थी. आप उम्मीद कर रहे हो कि मैं अक्षय हूं, लेकिन आप फिल्म में अक्षय दिख रहे हो, पृथ्वीराज चौहान नहीं.'

Advertisement

'मैं अक्षय को लेकर फिल्म बनाना चाह रहा था'

मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि वो अक्षय के साथ काफी काम कर चुके हैं और वो जानते हैं कि वो क्या करने की काबिलि‍यत रखते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने अक्षय के साथ छह फिल्में की हैं. उनकी पहली फिल्म मेरे साथ आई थी. वो हमारी इंडस्ट्री का सबसे तगड़ा एक्टर है और काफी मेहनती भी है. मैं उसके साथ कई सारी फिल्में की हैं. यहां तक कि मैं एक बार उसके पास एक फिल्म का ऑफर भी लेकर गया था. मैं वो फिल्म खुद बनाना चाह रहा था.' 

'मैं हाल ही में उनसे महबूब स्टूडियो में मिला था. वो मुझसे मिले और मैंने उन्हें फिल्म की स्टोरी भी सुनाई लेकिन उन्होंने वो करने से इनकार कर दिया. मैंने उसे कहा कि तुम इन दिनों काफी अच्छा काम कर रहे हो. तो वो मुझे कहते कि नहीं मुकेश जी आजकल मेरी किस्मत नहीं है. तो मैंने कहा नहीं सच में तुम अच्छा कर रहे हो क्योंकि तुम काम चुन रहे हो. पहले वो कोई भी फिल्म कर लेता था.' 

अक्षय कुमार को मुकेश खन्ना की सलाह

मुकेश खन्ना ने अपनी बातों में आगे ये भी बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार से मिलने के बाद उन्हें क्या सलाह दी जिससे उनके काम में उन्हें मदद मिले. उन्होंने कहा, 'अक्षय जब फिल्म में काम कर रहे होते हैं तो ऑडियंस को लगता है कि ये अब सामने वाले को मारेगा क्योंकि उनकी इमेज वही मारने वाली है. मैंने उन्हें बतौर एक को-एक्टर यही सलाह दी कि तुम उस तरह के किरदार किया करो जिसमें तुम्हारे अंदर का फाइटर बाहर आए.'

Advertisement

पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार की फिल्में नहीं चल पा रही हैं. उन्होंने कई बड़ी बजट की फिल्में की हैं जो नहीं चल पाई. लेकिन साल 2025 में उन्हें और उनके फैंस को उम्मीद होगी कि वो अपनी ये फ्लॉप स्ट्रीक तोड़ देंगे. साल 2025 में अक्षय की कई सारी फिल्में आएंगी. उनकी फिल्म 'स्काई फोर्स', 'हाउसफुल 5', 'जौली एलएलबी 3' समेत कई और फिल्में शामिल हैं जो अगले साल आने वाली हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement