scorecardresearch
 

Shaktimaan: बड़े पर्दे पर लौट रहा है देसी सुपरहीरो 'शक्तिमान', हुई फिल्म की घोषणा

इस फिल्म को कई बड़े फिल्ममेकर्स मिलकर बनाएंगे. इंडियन सुपरहीरो स्पेस में पहली बार ऐसा होगा जब सिनेमा की दुनिया में इस फिल्म में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. साथ ही कई यूनीक कॉन्सेप्ट पर यह फिल्म बनेगी.

Advertisement
X
शक्तिमान
शक्तिमान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म 'शक्तिमान' की हुई घोषणा
  • मुकेश खन्ना क्या होंगे सुपरहीरो?
  • सोनी पिक्चर्स ने खरीदे राइट्स

एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने किरदार 'शक्तिमान' से घर-घर में पहचान बनाई. उस समय यह केवल एक सुपरहीरो टीवी शो था जो बच्चा-बच्चा देखना पसंद करता था. हर कोई इसे लेकर एक्साइटेड रहता था. अब गुरुवार को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने फैन्स के सात एक खुशखबरी शेयर की है. दरअसल, अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आयकॉनिक फिल्म 'शक्तिमान' की घोषणा की है. सिल्वर स्क्रीन्स पर एक बार फिर 'शक्तिमान' नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

आ रही है 'शक्तिमान' फिल्म
स्टूडियो ने ब्रूइंग शॉट्स प्राइवेट लिमिटेड और मुकेश खन्ना भीष्म इंटरनेशनल संग हाथ मिलाया है. ट्रायोलॉजी के रूप में इस मैजिक को रीक्रिएट करने का मौका मिल रहा है. इंडिया के सुपरस्टार इस फिल्म में नजर आएंगे. 'शक्तिमान' के राइट्स सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन ने खरीदे हैं. इंडिया में फिल्म स्टूडियो इसके प्रोडक्शन का काम तेजी से बढ़ा रहा है. मलयालम, तेलुगू और तमिल के अलावा यह हिंदी में रिलीज होगी. 

इस फिल्म को कई बड़े फिल्ममेकर्स मिलकर बनाएंगे. इंडियन सुपरहीरो स्पेस में पहली बार ऐसा होगा जब सिनेमा की दुनिया में इस फिल्म में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. साथ ही कई यूनीक कॉन्सेप्ट पर यह फिल्म बनेगी. पोस्ट-प्रोडक्शन और मूवी-मेकिंग में कई नई तकनीकियां इस्तेमाल की जाएंगी. 

Advertisement

जब शक्तिमान देश के लिए बन गया था विलेन, मुकेश खन्ना के सीरियल पर लगे थे ऐसे इल्जाम

आज भी 'शक्तिमान' भारत का सबसे आयकॉनिक सुपरहीरो ब्रांड बना हुआ है. 90 के दशक में जब यह सीरियल शुरू हुआ तो इसकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि हर किसी की जुबान पर सिर्फ 'शक्तिमान' का ही नाम रहता था. मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' का रोल प्ले किया था. 'शक्तिमान' सीरियल हमेशा से ही बच्चों का चहेता रहा है. बच्चे इसपर आने वाली फिल्म की घोषणा को लेकर काफी उत्साहित हो उठे हैं. बड़े पर्दे पर इसकी कहानी किस तरह दिखाई जाती है, अब यह तो वक्त ही बताएगा. 

 

Advertisement
Advertisement