scorecardresearch
 

रणवीर सिंह बनने जा रहे हैं सुपरहीरो? 'हनुमान' डायरेक्टर के अगले प्रोजेक्ट में मचाएंगे धमाल!

'हनुमान' बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा, सुपरहीरोज का अपना एक यूनिवर्स तैयार कर रहे हैं. अब खबर है कि रणवीर सिंह उनके इस सिनेमेटिक यूनिवर्स में एंट्री लेने जा रहे हैं और इसमें वो सुपरहीरो का किरदार निभाएंगे. ये कॉम्बिनेशन पर्दे पर जनता के लिए एक धांसू फिल्म लेकर आने वाला है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

इस साल की शुरुआत में आई फिल्म 'हनुमान' ने जनता को थिएटर्स में थ्रिलिंग एक्सपीरियंस दिया. लिमिटेड बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी कर डाला. 'हनुमान' के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के काम को जनता से लेकर क्रिटिक्स तक ने जमकर सराहा. VFX फिल्म तो अब हर इंडस्ट्री में ही जमकर बन रही हैं, मगर इसमें प्रशांत ने कहानी जितनी टाइट रखी और स्पेशल इफेक्ट्स को जिस दमदार तरीके से इस्तेमाल किया, वो बहुत कमाल था. 

Advertisement

कुछ दिन पहले ही प्रशांत ने 'हनुमान' के सीक्वल 'जय हनुमान' का शूट शुरू होने की अनाउंसमेंट की थी और अब उनसे जुडी एक ऐसी खबर आ रही है, जो बॉलीवुड फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ा देगी.

रणवीर सिंह के साथ फिल्म बनाएंगे प्रशांत वर्मा 
'हनुमान' के समय ही प्रशांत ने ये साफ कर दिया था कि वो इंडियन माइथोलॉजी से जुड़ा एक पूरा यूनिवर्स तैयार करने जा रहे हैं. अब पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह प्रशांत वर्मा के सिनेमेटिक यूनिवर्स में कदम रखने जा रहे हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस फिल्म का टाइटल फिलहाल 'राक्षस' रखा गया है. 

एक सूत्र ने बताया कि ये फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमेटिक यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें डायरेक्टर कई नए सुपरहीरोज इंट्रोड्यूस करने वाले हैं. और फिर एक ग्रैंड फिनाले की तरह सारे किरदारों को एक फिल्म में साथ लेकर आएंगे. सूत्र ने कहा, 'रणवीर अबतक कई बार प्रशांत वर्मा से मिल चुके हैं और हनुमान जयंती के मौके पर फिल्म के लिए पूजा भी कर चुके हैं.' साथ ही ये भी कहा गया कि फिल्म का स्क्रीनप्ले और प्री-विजुअलाइजेशन प्रोसेस पूरा कर लिया गया है और जल्द ही रणवीर और प्रशांत शूट की टाइमलाइन भी फाइनल कर लेंगे. 

Advertisement

आखिरकार सुपरहीरो बनकर रहेंगे रणवीर 
रणवीर सिंह को एनर्जी बॉम्ब कहा जाता है और उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस एबिलिटी किसी सुपरहीरो प्रोजेक्ट के लिए परफेक्ट है. ऐसे में जब खबर आई कि रणवीर सिंह एक प्रोजेक्ट में आइकॉनिक इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान का किरदार निभाने जा रहे हैं, तो जनता की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गई. 

हालांकि, ऑरिजिनल 'शक्तिमान' एक्टर और इस किरदार को टीवी पर लेकर आने वाले मुकेश खन्ना ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि वो रणवीर को शक्तिमान के रोल में नहीं देखना चाहते. हालांकि, इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर क्या असर पड़ा है, ये तो सामने नहीं आया. मगर, माना जा रहा है कि इस 'शक्तिमान' प्रोजेक्ट को अभी शुरू होने में टाइम है. अब 'शक्तिमान' में रणवीर दिखेंगे या नहीं, मगर प्रशांत वर्मा की फिल्म आने से ये तो तय है कि रणवीर सुपरहीरो तो बनेंगे ही.   

Live TV

Advertisement
Advertisement