इस वक्त हर ओर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का हल्ला है. 9 दिसंबर को दोनों सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन बंध गये. शादी के बाद कटरीना कैफ ने मेहमानों को देसी बैना बांट कर बिदाई भी दी. विक्की-कटरीना की शादी में शामिल हुए दोस्त और परिवार वाले अब मुंबई लौट रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही विक्की कौशल के पिता शाम कौशल एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गये. शाम कौशल को देखते ही पैपराजी ने उनसे विक्की-कैट की शादी से जुड़ा सवाल पूछ डाला, जिसका उन्होंने दो शब्दों में प्यारा सा जवाब भी दिया.
बेटे की शादी पर पिता के दो शब्द
विक्की-कैट की शादी के बाद सभी लोग मुंबई वापसी कर रहे हैं. इस दौरान विक्की कौशल के पिता शाम कौशल को भी एयरपोर्ट पर खड़े हुए देखा गया गया. शाम कौशल को देखते ही पैपराजी उनसे पूछने लगे कि 'सर अगर आप दो शब्दों में नये जोड़े के लिये कुछ कहना चाहें तो.' एयरपोर्ट पर शाम कौशल काफी थके हुए दिखाई दे रहे थे. इसलिये पहले उन्होंने पैपराजी के सामने हाथ जोड़ लिया. इसके बाद वो कहते हैं 'भगवान की दया से...' इस बात से शाम कौशल का मतलब था कि भगवान की दया से शादी अच्छे से निपट गईं.
कटरीना कैफ ने मेहमानों को बांटा 'देसी बैना', डिब्बे में लड्डू, मिठाई, बेसन सेव
कटरीना की मां भी दिखीं
मुंबई वापसी के दौरान कटरीना कैफ की मां को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कटरीना की मां के साथ फैमिली के कुछ अन्य लोग भी नजर आ रहे थे. हांलाकि, उन्होंने पैपराजी को देख कर कैमरे पर कुछ बोला नहीं और आगे चलती चली गईं. कटरीना कैफ की मां एक सोशल वर्कर हैं, जो बेहद सिंपल लाइफ जीने में यकीन करती हैं.
Jacqueline Fernandez दबंग कंसर्ट का हिस्सा होंगी या नहीं? Salman Khan ने तोड़ी चुप्पी
शादी के बाद कटरीना और विक्की प्राइवेट हेलिकॉप्टर से मुंबई के लिये रवाना हो गये थे. इस दौरान विक्की कौशल और कटरीना के साथ उनकी टीम भी मौजूद थी. शादी के बाद पहली बार कटरीना कैफ बेज कलर का फ्लावर प्रिंटेड सूट पहने हुई दिखाईं दीं. वहीं विक्की कौशल डार्क ब्लू सूट में नजर आए.
अब फैंस शादी के बाद इनकी पहली झलक देखने को बेताब बैठें हैं. उम्मीद है कि कटरीना और विक्की उनके फैंस की ये ख्वाहिश भी जल्द पूरी करेंगे.