बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के पिता शाम कौशल इंडस्ट्री के काफी सेलिब्रेटेड स्टंट कोरियोग्राफर्स में से एक हैं. शाम कौशल ने कई फिल्मों में एक्शन सीक्वेंस को डायरेक्ट करने की एक अहम भूमिका निभाई है. इनमें 'दंगल', 'पद्मावत', 'धूम 3' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्में शामिल हैं. बेटे विक्की के काम और एक्शन सीन्स के बारे में बात करते हुए शाम कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन संग उनका पुराना रिश्ता रहा है. एक्शन-कोरियोग्राफर और स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन, बॉलीवुड के एक्शन मास्टर के नाम से जाने जाते थे.
शाम कौशल को आई वीरू देवगन की याद
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में शाम कौशल ने बताया कि वीरू देवगन संग उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. बतौर असिस्टेंट वह वीरू संग काम करते थे. अजय देवगन उस दौरान चौथी या पांचवी क्लास में थे. वह स्टंट के काम के बार में कुछ नहीं जानते थे, ऐसे में वीरू देवगन से ही उन्होंने सबकुछ सीखा. अजय देवगन के साथ भी शाम कौशल का एक अलग ही मजबूत बॉन्डिंग है. जब शाम एक एक्शन डायरेक्टर बने तो अजय के साथ उन्होंने साल 1993 में फिल्म 'धनवान' में काम किया था.
शाम कौशल कहते हैं, "हम दोनों ही काफी रिस्पेक्टेबल बॉन्ड शेयर करते हैं. कुछ लोग एक-दूसरे से मिलते कम हैं, लेकिन दिल से जुड़े होते हैं. जरूरी नहीं कि हम साथ काम करें. कई सालों बाद भी जब हम लोगों की मुलाकात होती है तो एक अपनापन सा लगता है. एक-दूसरे को पंजाबी झप्पी डाल दें तो वही अपनापन सा लगता है. अजय देवगन अपने पिता की ही तरह काफी शांत स्वभाव के इंसान हैं."
फिटनेस फ्रीक हैं Katrina Kaif के ससुर, वर्कआउट वीडियो देख छूटेंगे पसीने
शाम कौशल ने बताया कि जब वीरू जी का निधन हुआ तो मैं उस दौरान कोची में शूटिंग कर रहा था. मुझे हम दोनों के साथ काम करने वाले दिन याद आ गए. मैं कई बार भूखा होता था. मेरे पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे. बिनी कुछ खाए काम करता था तो वीरू जी को जब यह बात पता चलती थी बात तो वह मुझे अपने घर ले जाकर खाना खिलाते थे. वीरू देवगन का निधन 85 साल की उम्र में 27 मई 2019 में हुआ. करीब 80 बॉलीवुड फिल्मों में वीरू देवगन ने एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफ किए हैं.