scorecardresearch
 

Shambhu: फिर भोलेनाथ के गेटअप में आए Akshay Kumar, महादेव की भक्ति में डूबकर किया रॉक

फिल्म 'OMG 2' में अक्षय कुमार ने भगवान शिव अजैसा गेटअप बनाकर जनता को बहुत सरप्राइज कर दिया था. उनके इस गेटअप की बहुत चर्चा हुई थी और फिल्म के एक गाने में तो उन्होंने इस अवतार में माहौल ही बदल दिया था. अब अक्षय फिर से एक बार इसी गेटअप में नजर आ रहे हैं और इस बार उन्होंने गाना गाया भी है.

Advertisement
X
'शंभू' गाने में अक्षय कुमार
'शंभू' गाने में अक्षय कुमार

अगर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को फिल्म 'OMG 2' में भगवान भोलेनाथ जैसे गेटअप में देखकर आप को बहुत आनंद आया तो अब आपको एक बार फिर से बहुत थ्रिल मिलने वाला है. अक्षय जब भगवान भोलेनाथ जैसे गेटअप में 'OMG' के गाने 'हर हर महादेव' में नजर आए थे तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. जैसा बेहतरीन वो गाना था वैसा ही शानदार अक्षय का अवतार. अब अक्षय ने एक बार फिर से ऐसा ही कमाल किया है. 

Advertisement

अक्षय कुमार एक नया गाना लेकर आए हैं, जिसका टाइटल है 'शंभू. महादेव की भक्ति में डूबे इस गाने में अक्षय ने एक बार फिर से उनके जैसा ही गेटअप बनाया है और वो बहुत एनेग्य भरा डांस करते नजर आ रहे हैं. 

'शंभू' गाने में अक्षय कुमार (क्रेडिट: यूट्यूब)

अक्षय ने महादेव की भक्ति में किया 'रॉक'
अक्षय का गाना 'शंभू' वैसे तो एक भक्ति गीत है, मगर ये रॉक म्यूजिक के साथ है. ये वैसा गाना है जिसे म्यूजिक लवर्स की मॉडर्न म्यूजिक जुबान में 'ट्रिप करने वाला' कहा जाता है. विक्रम मोंट्रोजे ने इस गाने को कंपोज किया है और इसके लिरिक्स लिखे हैं अभिनव शेखर ने. 'शंभू' की एक खासियत ये भी है कि इस गाने को अक्षय कुमार ने आवाज दी है. उन्होंने सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंट्रोजे के साथ मिलकर ये गाना गाया है. 

Advertisement

इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने डायरेक्ट किया है. 'शंभू' के रॉकिंग म्यूजिक के साथ अक्षय कुमार ने गाने के वीडियो में जिस तरह की एनर्जी दिखाई है वो भी बहुत कमाल है. शिवरात्रि अभी करीब एक महीना दूर है और ऐसे में अक्षय का गाना तबतक खूब पॉपुलर होने वाला है, जल्दी ही लोग इसे फुल वॉल्यूम में गाड़ियों में बजाते मिलने वाले हैं. यहां देखिए अक्षय का गाना 'शंभू':

अक्षय के करियर की बात करें तो पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बहुत खास कमाल नहीं कर पाईं. हालांकि अब टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय कुमार एक बहुत दमदार एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले ही आया है और जनता इसमें एक्शन का लेवल देखकर क्रेजी हुई जा रही है. ये फिल्म अक्षय के खाते में बड़े दिन बाद एक हिट बनकर आती है या नहीं, ये इस साल ईद के मौके पर पता चल ही जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement