
अगर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को फिल्म 'OMG 2' में भगवान भोलेनाथ जैसे गेटअप में देखकर आप को बहुत आनंद आया तो अब आपको एक बार फिर से बहुत थ्रिल मिलने वाला है. अक्षय जब भगवान भोलेनाथ जैसे गेटअप में 'OMG' के गाने 'हर हर महादेव' में नजर आए थे तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. जैसा बेहतरीन वो गाना था वैसा ही शानदार अक्षय का अवतार. अब अक्षय ने एक बार फिर से ऐसा ही कमाल किया है.
अक्षय कुमार एक नया गाना लेकर आए हैं, जिसका टाइटल है 'शंभू. महादेव की भक्ति में डूबे इस गाने में अक्षय ने एक बार फिर से उनके जैसा ही गेटअप बनाया है और वो बहुत एनेग्य भरा डांस करते नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने महादेव की भक्ति में किया 'रॉक'
अक्षय का गाना 'शंभू' वैसे तो एक भक्ति गीत है, मगर ये रॉक म्यूजिक के साथ है. ये वैसा गाना है जिसे म्यूजिक लवर्स की मॉडर्न म्यूजिक जुबान में 'ट्रिप करने वाला' कहा जाता है. विक्रम मोंट्रोजे ने इस गाने को कंपोज किया है और इसके लिरिक्स लिखे हैं अभिनव शेखर ने. 'शंभू' की एक खासियत ये भी है कि इस गाने को अक्षय कुमार ने आवाज दी है. उन्होंने सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंट्रोजे के साथ मिलकर ये गाना गाया है.
इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने डायरेक्ट किया है. 'शंभू' के रॉकिंग म्यूजिक के साथ अक्षय कुमार ने गाने के वीडियो में जिस तरह की एनर्जी दिखाई है वो भी बहुत कमाल है. शिवरात्रि अभी करीब एक महीना दूर है और ऐसे में अक्षय का गाना तबतक खूब पॉपुलर होने वाला है, जल्दी ही लोग इसे फुल वॉल्यूम में गाड़ियों में बजाते मिलने वाले हैं. यहां देखिए अक्षय का गाना 'शंभू':
अक्षय के करियर की बात करें तो पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बहुत खास कमाल नहीं कर पाईं. हालांकि अब टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय कुमार एक बहुत दमदार एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले ही आया है और जनता इसमें एक्शन का लेवल देखकर क्रेजी हुई जा रही है. ये फिल्म अक्षय के खाते में बड़े दिन बाद एक हिट बनकर आती है या नहीं, ये इस साल ईद के मौके पर पता चल ही जाएगा.