scorecardresearch
 

जब नरगिस ने शम्मी कपूर से किया Kiss करने का वादा, फिर मुकर गईं...

अपने इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर शम्मी कपूर ने एक बार इस बात का खुलासा किया था कि राज कपूर की फिल्म आवारा अगर उनकी झोली में आ गिरती है, तो वे शम्मी को किस करेंगी. उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया, जानें क्यों.

Advertisement
X
नरगिस-राज कपूर
नरगिस-राज कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आवारा से पहले नरगिस ने किया था वादा
  • वादा करके क्यों मुकर गईं नरगिस

1959 में रिलीज हुई राज कपूर की फिल्म आवारा नरगिस की सबसे हिट फिल्मों की लिस्ट में आती है. नरगिस की इस फिल्म से जुड़ी एक बेहद ही अनोखे किस्से को शम्मी कपूर ने शेयर किया था. शम्मी ने यह भी बताया था कि किस तरह नरगिस का परिवार उनके इस फिल्म को साइन करने के अगेंस्ट था. 

Advertisement

नरगिस से पहली बार बरसात के सेट पर मिले थे सम्मी 

क्वींट के एक इंटरव्यू के दौरान शम्मी ने कहा, जब मैं पहली बार नगरिस जी से मिला, तो मैं उन दिनों स्कूल में हुआ करता था. हमारी मुलाकात फिल्म बरसात के सेट पर हुई थी. मैंने एक दिन उन्हें परेशान पाया. दरअसल नरगिस राज कपूर की अगली फिल्म आवारा में काम करना चाहती थीं, लेकिन उनका परिवार तैयार नहीं था. उस वक्त राज भाई और नगरिस के अफेयर की अफवाहों के किस्सों से उनका परिवार खासा परेशान था. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कटरीना-विक्की की शादी में स्पेशल गेस्ट होंगे अनुष्का-विराट, बेटी वामिका भी अटेंड करेंगी वेडिंग!

घरवाले मानें, तो दूंगी किस 

सम्मी आगे कहते हैं, मैं उनके पास गया और उनसे यही कहा कि ऊपरवाले पर विश्वास रखें. उनका परिवार इस मौके से नरगिस को वंचित नहीं रखेगा कि क्योंकि उनके सुपरस्टार बनने में इस फिल्म का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है. नरगिस ने उस वक्त मुझसे कहा कि अगर घरवालें मान गए, तो मैं तुम्हें किस दूंगी. 

Advertisement

कौन है वो डिजाइनर Virgil Abloh, जिसकी मौत पर दुखी दुनिया भर के सेलेब्स, प्र‍ियंका-सोनम ने किया पोस्ट

किस के बदले इसकी मांग कर दी शम्मी कपूर ने 

सम्मी कहते हैं, बरसात हिट हो गई. राज कपूर ने आवारा शुरू की जिसमें नरगिस उनकी एक्ट्रेस रहीं. तब तक मैंने अपनी स्कूलिंग पूरी कर ली थी और पापा पृथ्वीराज कपूर का ड्रामा थिएटर जॉइन कर लिया जिससे कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. थिएटर के सिलसिले में कई विदेश यात्राएं करने लगा. एक दिन अचानक से आरके स्टूडियो में मेरी मुलाकात नरगिस जी से हुई. वो मेरे पास आईं और उन्होंने कहा, मुझे अपना वादा याद है लेकिन तुम अब बड़े लड़के हो गए हो, तो कुछ और मांग लो. मैंने झट से ग्रामोफोन की फरमाइश कर दी. वे उसी वक्त मुझे शॉप लेकर गईं और मुझे ग्रामोफोन खरीद दिया साथ ही कुछ रेकॉर्ड्स भी दिलवाए. 

कई हिट फिल्मों में दिखी राज-नरगिस की जोड़ी

नरगिस और राज कपूर ने बॉलीवुड सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें श्री 420, चोरी-चोरी, आग और अंगारी. वहीं शम्मी कपूर जंगली, प्रोफेसर, कश्मीर की कलरी और तीसरी मंजिल जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ें..

Advertisement
Advertisement