Shamshera Box Office Collection Day 1: इन दिनों हर जगह रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का शोर है. काफी इंतजार के बाद फ्राइडे को फिल्म रिलीज भी हो गई है. रणबीर कपूर की फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. हर कोई फिल्म को दमदार बता रहा है. आइये जानते हैं कि जिस फिल्म की इतनी तारीफ हो रही है, उसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
शमशेरा की पहले दिन की कमाई
फिल्म शमशेरा (Shamshera) से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की है. बिग बजट इस फिल्म में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी अहम रोल अदा करते दिखे. रणबीर और संजय दत्त स्टारर फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं. शमशेरा को मिले रिव्यू बता रहे हैं कि फैंस को मूवी पसंद आ रही है.
अब बात करते हैं कि फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद शमशेरा ने पहले दिन ज्यादा अच्छा कलेक्शन नहीं किया है. फर्स्ट डे पर फिल्म महज 10.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. ऐसा माना जा रहा था कि रणबीर की फिल्म पहले दिन बाकी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती दिखेगी. पर ऐसा हुआ नहीं. हालांकि, अभी वीकेंड बाकी है. इसलिये उम्मीद कायम रहेगी. आगे देखते हैं कि फिल्म क्या कमाल करती है.
भूल भुलैया 2 से रही पीछे
रिलीज से पहले कहा जा रहा था कि शमशेरा की पहले दिन की कमाई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 से ज्यादा होगी. पर ऐसा हुआ नहीं. एक तरफ जहां शमशेरा पहले दिन महज 10 करोड़ का कलेक्शन कर पाई. वहीं भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया था. फिलहाल तो यही कहेंगे कि अगर आपने अब तक शमशेरा नहीं देखी है,तो वीकेंड पर जा कर देख सकते हैं. इसके बाद फिल्म अच्छी है या बुरी का फैसला कीजियेगा.