scorecardresearch
 

Shamshera Box Office Collection: 4 दिन में ढेर हुई शमशेरा, चौथे दिन की कमाई में 70% गिरावट, कैंसिल हुए शोज

शमशेरा का अगर यही हाल रहा तो फिल्म को सबसे बड़ी डिजास्टर बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. कहा जा सकता है शमशेरा बुरी तरह क्रैश हो गई है. शमशेरा ने पहले सोमवार को बुरी तरह निराश किया. मूवी की गिरती कमाई में और भी गिरावट हुई. जानें कितना रहा चौथे दिन का कलेक्शन?

Advertisement
X
शमशेरा के पोस्टर में रणबीर कपूर
शमशेरा के पोस्टर में रणबीर कपूर

4 साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटे रणबीर कपूर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि शमशेरा का ये हाल होगा. 150 करोड़ में बनी उनकी मूवी शमशेरा पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई. रही सही कसर वीकेंड कलेक्शन ने पूरी कर दी. उम्मीद थी फिल्म वीकेंड तक 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी, पर हाल ये नजर आ रहा कि फिल्म 50 करोड़ में ही सिमट जाएगी.

Advertisement

शमशेरा का फ्लॉप कलेक्शन

ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़ें बता रहे हैं. शमशेरा ने पहले सोमवार को बुरी तरह निराश किया. मूवी की गिरती कमाई में और भी गिरावट हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को शमशेरा के कलेक्शन में 70 फीसदी गिरावट देखी गई. फिल्म के सिर्फ 3 करोड़ कमाने की खबरें हैं. इसे मिलाकर मूवी की कुल कमाई 34 करोड़ हो गई है. शमशेरा ने शुक्रवार को 10.25 करोड़, शनिवार 10.50 करोड़, रविवार 11 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

डिजास्टर बनी शमशेरा

शमशेरा का अगर यही हाल रहा तो फिल्म को सबसे बड़ी डिजास्टर बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. कहा जा सकता है शमशेरा बुरी तरह क्रैश हो गई है. अनुमान है कि फिल्म 50 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट जाएगी. क्योंकि मूवी ने ओपनिंग वीकेंड में अच्छी कमाई नहीं की तो दूसरे वीकेंड में भी खास नहीं कमाएगी. वीकडेज में भी मूवी का बुरा हाल है. मुश्किल से कलेक्शन निकाल पा रही है. फिल्म पहले ही हफ्ते में सिमटती नजर आ रही है. 

Advertisement

कैंसल हो रहे शोज

आने वाले शुक्रवार को एक विलेन रिटर्न्स रिलीज हो रही है. ऐसे में शमशेरा का सिनेमाघरों में लंबा टिकना मुश्किल लगता है. मूवी के शोज अभी से कम होते दिखे रहे हैं. 4300 स्क्रीन पर रिलीज हुई शमशेरा को दर्शक नहीं मिल रहे इसलिए इसके शोज घटाए जा रहे हैं. शमशेरा के फ्लॉप होने से यशराज बैनर को काफी नुकसान होने वाला है. यशराज बैनर की ये बैक टू बैक चौथी फ्लॉप मूवी है. यशराज बैनर के लिए ये चिंतन का वक्त है. रणबीर को भी अपनी फिल्मों की चॉइस पर गौर करने की जरूरत है.


 

Advertisement
Advertisement