scorecardresearch
 

जब ऋषि कपूर ने डायरेक्टर को दी गाली, मारा धक्का, बोले- पागल हो गया है तू

अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ के रीमेक में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त और ऋषि कपूर लीड रोल में थे. शुुरुआत में ऋषि नेगेटिव कैरेक्टर नहीं निभाना चाहते थे, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो रौफ लाला के किरदार में ऋषि ने जैसे जान फूंक दी थी. हर किसी को ऋषि का ये अंदाज काफी पसंद आया था.

Advertisement
X
Rishi kapoor
Rishi kapoor
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमशेरा डायरेक्टर ने बताया ऋषि कपूर का किस्सा
  • अग्निपथ की शूटिंग के दौरान होते थे कई झगड़े

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर कितने टैलेंटेड आर्टिस्ट थे ये तो हर कोई जानता है. ऋषि कपूर का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. उनके गरम मिजाज के भी अकसर चर्चे होते रहते थे. हाल ही में शमशेरा फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने ऋषि कपूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. डायरेक्टर ने बताया कि कैसे अग्निपथ की शूटिंग के दौरान ऋषि से उनके झगड़े होते रहते थे. 

Advertisement

शूटिंग सेट पर ऋषि से झगड़ा
फिल्म अग्निपथ में ऋषि ने रौफ लाला का नेगेटिव किरदार निभाया था. इस रोल के लिए ऋषि को काफी सराहना मिली थी. ऋषि के साथ काम कर चुके करण अब शमशेरा में रणबीर के साथ काम कर रहे हैं. डायरेक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कैसे सेट पर उनका ऋषि के साथ झगड़ा होता रहता था. करण ने रिवील किया कि ये झगड़े एक परिवार के झगड़ों की तरह होते थे. करण ने बताया कि ऋषि अकसर उन्हे चैलेंज करते थे, और उन्हें अपने कम्फर्ट से बाहर आकर रिस्क लेने के लिए पुश करते थे. 

'वो तुम्हारे होने वाले बच्चों की मां...', जब ऋषि कपूर ने को रणबीर बताई पिता बनने की जिम्मेदारी
 

करण ने बताया कि, "अग्निपथ की शूटिंग के दौरान चिंटू अंकल के साथ मेरे बहुत सारे झगड़े और बहसबाजी होती थी. मैं उसके साथ उस पूरे अनुभव को एक पल के लिए भी नहीं भूलना चाहूंगा क्योंकि मैं इसे बहुत मानता हूं. मैं वास्तव में उस पहलू को याद करता हूं. वह हमेशा मुझे चुनौती देते थे और मेरे विश्वास को और मजबूत करते थे. उनके साथ के ये झगड़े ऐसे थे जैसे आप अपने माता-पिता से झगड़ रहे हों. वो गाली भी देते थे, धक्का भी मारते थे और कहते थे कि पागल हो गया है तू. हम अक्सर आपस में भिड़ जाते थे.''

Advertisement

करण ने बताया कि ऋषि और रणबीर एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. ऋषि जहां बेहद तेजतर्रार, लाउड, और मुंह पर बोल देने वाले व्यक्ति' थे, वहीं रणबीर काफी शांत और हैपी-गो-लकी नेचर के हैं. ऋषि अकसर ही चुपचाप से मस्ती कर जाते थे, वहीं रणबीर बड़े वाले प्रैंकस्टर हैं. 

अनुपम खेर ने शेयर की ऋषि कपूर-यश चोपड़ा की तस्वीर, बोले- 'दोस्तों को करता हूं मिस'
 

आपको बता दें कि शमशेरा सिनेमाघरों में 22 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर का डबल रोल है. रणबीर बाप-बेटे दोनों की भूमिका निभाते नजर आएंगे. अग्निपथ की तरह इस फिल्म में भी संजय दत्त नेगेटिव रोल निभाते नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement