scorecardresearch
 

150 करोड़ में बनी Shamshera के लिए 50 करोड़ कमाना मुश्किल, बॉक्स ऑफिस पर फुस्स, मेकर्स से कहां हुई चूक?

Shamshera box office: फिल्म शमशेरा की फुस्स कमाई के बाद इसके शोज घटा दिए गए हैं. फिल्म ने फैंस को निराश किया है. संजू से सफलता का स्वाद चख चुके रणबीर को बड़ा झटका लगा है. शमशेरा के लिए बजट निकालना तो दूर की बात है, 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो रहा है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

बॉलीवुड के सांवरिया रणबीर कपूर पर्दे पर तो शमशेरा बन गए, लेकिन बॉक्स ऑफिस के शमशेरा नहीं बन पाए. 4 साल बाद रणबीर ने कमबैक किया. 2018 में उनकी मूवी संजू ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाकर रिकॉर्ड तोड़े थे. शमशेरा से भी वहीं उम्मीद थी. पर अफसोस 150 करोड़ के बजट में बनी शमशेरा के लिए 50 करोड़ कमाना बहुत बड़ा टास्क साबित हो रहा है. 4 दिन में फिल्म ने केवल 34 करोड़ ही कमाए हैं. 

Advertisement

क्यों फ्लॉप हुई शमशेरा?

शमशेरा को मिले निगेटिव रिव्यूज के बाद इसकी निराशाजनक कमाई ने YRF की रातों की नींदें उड़ा दी हैं. यशराज बैनर की ये चौथी बैक टू बैक फ्लॉप है. इससे बड़ा लॉस क्या होगा कि शमशेरा को सिनेमाघरों में दर्शक तक नहीं मिल रहे हैं. फुस्स हुई कमाई के साथ शमशेरा 2022 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में शुमार हो गई है. मगर सवाल ये है बिग स्केल प्रमोशन, जबरदस्त ट्रेंड, A लिस्टर्स की कास्टिंग, उम्दा एक्टिंग के बावूजद फिल्म कहां फेल हुई? मेकर्स से आखिर कहां चूक हुई कि शमशेरा का दमखम बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा, जानते हैं.

आउटडेटेड कॉन्सेप्ट
शमशेरा मूवी के टाइटल में जो दम है, वो पिक्चर में नहीं है. ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा के मुताबिक, फिल्म में डकैत कॉन्सेप्ट को दिखाया गया जो अब आउटडेटेड हो चुका  है. 80-90s के दौर में डकैत प्लॉट पर बेस्ड मूवीज बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाती थीं. लेकिन अब मूवी लवर्स कुछ नया देखना चाहते हैं. पुराने फॉर्मूले पर फिल्म चलाने का ये एक्सपेरिमेंट बड़ा फेलियर है.

Advertisement

प्रमोशन में चूक
अगर आपने शमशेरा के प्रमोशनल वीडियो या रणबीर कपूर के इंटरव्यू को देखा होगा, तो नोटिस किया होगा कि यशराज बैनर ने फिल्म को प्रमोट करने की बजाय अपने हीरो रणबीर को ज्यादा तवज्जो दी. शमशेरा मूवी को प्रमोट ना कर रणबीर कपूर को ज्यादा लाइमलाइट में रखा गया. मसलन रणबीर की वापसी, शादी, पर्सनल लाइफ, ऋषि कपूर कनेक्शन...

गाने बेकार, VFX ने बिगाड़ा खेल
फिल्म के VFX और गानों से लोग खुश नजर नहीं आए. मूवी के गाने एवरेज हैं. कोई भी गाना ऐसा नहीं जो सिनेमाघरों से बाहर निकलने के बाद आप गुनगुनाएंगे. वीएफएक्स का भी यही हाल बताया जा रहा है. जितने ग्रैंड स्केल की ये फिल्म बताई गई, उस क्वालिटी का VFX देखने नहीं मिला. जो फिल्म का बिग लॉस है.

खराब रिव्यूज
फैंस को छोड़, किसी भी फिल्म को ज्यादातर लोग रिव्यू के बेसिस पर जज करते हैं. इस डिपार्टमेंट में शमशेरा को बुरी खबर मिली है. क्योंकि फिल्म को निगेटिव रिव्यूज ही मिले हैं शमशेरा को दर्शक नहीं  मिल रहे और मूवी 1 हफ्ते में ही सिमटती दिख रही है, इसका सबसे बड़ा कारण इसे मिले बेकार रिव्यूज हैं. 

दुख की बात ये है कि शमशेरा में रणबीर कपूर ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. संजू बाबा भी कम नहीं लगे. मगर दोनों स्टार्स का स्टारडम भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाया. शमशेरा तो फुस्स हो गई, फैंस को उम्मीद है रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र बेहतर परफॉर्म करे. वरना तो रणबीर का करियर....

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement