कपूर खानदान की एक और बेटी फाइनली बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. सोनम, जाह्नवी-खुशी कपूर के बाद अब बारी शनाया कपूर की है. उनका मच-अवेटेड डेब्यू होने वाला है. शनाया की फिल्म तू या मैं टीजर का जारी कर अनाउंस किया गया कि ये फिल्म रिलीज कब होगी. शनाया इसके पहले करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करने की तैयारी का चुकी थीं, लेकिन फिल्म का पोस्टर आने के बाद फिल्म को बंंद कर दिया गया.
आदर्श संग छाईं शनाया
तू या मैं का टीजर सॉलिड जेन-जी वाइब्स देता है. टीजर से पता चलता है कि फिल्म की कहानी दो यंग इंफ्लुएंसर की है, जो नदी के बीच में अचानक टकरा जाते हैं. इसके बाद दोनों कोलैब करने की सोचते हैं. तभी होता है वो हादसा, जो पहुंचाता है मौत के करीब. टीजर शुरुआत में रोमांटिक-ड्रामा का फील देती है, लेकिन आखिर में जो होता है उससे जबरदस्त थ्रिल मोमेंट क्रिएट होता है. टीजर बताता है कि फिल्म कैरेक्टर्स के सर्वाइवल की कहानी है. टीजर में डाला गया बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी शानदार है.
कलर येलो के बैनर तली बनी इस फिल्म में शनाया के साथ आदर्श गौरव लीड रोल में होंगे. आदर्श इससे पहले द व्हाइट टाइगर, खो गए हम कहां, गन्स एंड गुलाब्स में नजर आ चुके हैं और अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर अलग छाप छोड़ चुके हैं. कलर येलो बैनर भी इससे पहले तुम्बाड, और हसीन दिलरुबा जैसी थ्रिलर फिल्में बना चुका है. तू या मैं तो आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है. वहीं बिजॉय नाम्बियार ने डायरेक्ट किया है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शनाया ने टीजर शेयर किया और लिखा, 'प्यार, आतंक, और एक कोलैब बहुत, बहुत गलत हो गया. इसके लिए कौन ज्यादा उत्साहित है तू या मैं? साथ ही लाइक शेयर और सर्वाइव का हैशटैग दिया.
यहां देखें टीजर...
विक्रांत संग भी कर रहीं फिल्म
फिल्म के बारे में बात करते हुए, बिजॉय नाम्बियार ने कहा कि तू या मैं के साथ, हम रोमांस और अस्तित्व की सीमाओं को एक ऐसे तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं जो भावनात्मक रूप से चार्ज होने के साथ-साथ बेहद डरावना भी है. आदर्श और शनाया की केमिस्ट्री और उनकी डिफ्रेंट एनर्जी 'तू या मैं' को एक जंगली सवारी बनाती हैं.
बता दें, तू या मैं फिल्म अगले साल यानी 2026 को वैलेंटाइन डे पर रिलीज की जाएगी. माना जा रहा है कि शनाया फिल्म से अपनी छाप छोड़ने में सफल हो पाएंगी. इससे पहले खबर थी कि वो मोहनलाल के साथ साउथ फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं. वहीं करण जौहर की अनाउंस की फिल्म बेधड़क भी ठंडे बस्ते में जा चुकी है. शनाया ने हाल ही में विक्रांत मैसी के साथ आंखों की गुस्ताखियां फिल्म की शूटिंग खत्म की है. अजरबैजान के बर्फीले इलाके में शूट हुई इस फिल्म का बीटीएस वीडियो खुद शनाया ने शेयर किया है.