scorecardresearch
 

Shanaya Kapoor के ग्रैंड डेब्यू पर लगा ग्रहण, पोस्टपोन हुई Bedhadak! होगा दोस्ताना 2, तख्त जैसा हाल?

करण जौहर ने मूवी बेधड़क से शनाया कपूर के ग्रैंड बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान किया था. ट्राएंगल लव स्टोरी में शनाया के साथ लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा लीड रोल में थे. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म पर संकट आ गया है. अब ये फिल्म बनेगी भी या नहीं, फिलहाल कोई नहीं बता सकता. ऐसे में सवाल है कि शनाया के डेब्यू का क्या होगा?

Advertisement
X
फिल्म बेधड़क का पोस्टर
फिल्म बेधड़क का पोस्टर

संजय कपूर की बेटी शनाया की डेब्यू मूवी बेधड़क की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. खबर ही कुछ ऐसी सुनने को मिल रही है कि आपका मूड ही खराब हो जाएगा. चर्चा है कि शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बेधड़क पोस्टपोन कर दी गई है. ये भी कह सकते हैं फिल्म ठंडे बस्ते में डाल दी गई है. 

Advertisement

शनाया की फिल्म बेधड़क पोस्टपोन!

मार्च में करण जौहर ने शनाया कपूर के ग्रैंड बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान किया था. ट्राएंगल लव स्टोरी में शनाया के साथ लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा लीड रोल में थे. फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, फिल्म पर संकट आ गया है. जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म अनिश्चितकाल समय के लिए पोस्टपोन कर दी गई है. अभी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. अगर ये खबर सच हुई तो बेधड़क का हाल भी धर्मा की फिल्म दोस्ताना 2 और तख्त जैसा होता नजर आ रहा है.

अपसेट होंगे शनाया के फैंस

बेधड़क के डायरेक्टर धर्मा प्रोडक्शन की कई फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. इनमें हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, धड़क जैसी मूवी शामिल हैं. धड़क से शनाया की कजिन जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था. मगर शनाया के खुद के डेब्यू पर संकट आ खड़ा हुआ है. बेधड़क की अनाउंसमेंट के साथ इसके लुक पोस्टर्स भी रिलीज किए जा चुके हैं. तीनों एक्टर्स की पेयरिंग काफी पसंद की जा रही थी. शनाया कपूर की ब्यूटी देख लोग उनके फैन हो गए थे. शनाया एक्टर संजय कपूर की बेटी हैं. उनकी मां महीप कपूर हैं.

Advertisement
फिल्म बेधड़क का पोस्टर

बेधड़क के मेल लीड स्टार्स ने खोया बड़ा मौका?

वहीं लक्ष्य पहले करण जौहर की दोस्ताना 2 से डेब्यू करने वाले थे. लेकिन फिर दोस्ताना 2 के पोस्टपोन होने के बाद उन्हें बेधड़क में मौका दिया गया. लेकिन देखिए इस फिल्म का भविष्य भी अधर में लटकता दिख रहा है. गुरफतेह नेटफ्लिक्स फिल्म गिल्टी से डेब्यू कर चुके हैं. मगर बेधड़क उनके लिए बड़ा लॉन्च होता. देखना होगा बेधड़क को लेकर मेकर्स की तरफ से क्या अनाउंसमेंट की जाती है. 

फैंस की विश है जल्द इसकी मेकिंग पर चल रहा सस्पेंस जल्द खत्म हो.

 

Advertisement
Advertisement