गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट का लव इंट्रेस्ट प्ले करने वाले शांतनु महेश्वरी टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम रहे हैं. एक्टर के साथ-साथ शांतनु एक बेहतरीन डांसर भी हैं. कई रिएलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं.
डेलिसोप से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले शांतनु फिल्मों के लिए लगभग नौ साल से ऑडिशन दे रहे हैं. इतने लंबे इंतजार के बाद शांतनु को संजयलीला भंसाली के प्रोडक्शन में मौका मिला है. अपनी जर्नी पर शांतनु कहते हैं, मैंने अपने करियर में यह निर्णय लिया है कि कभी भी पूरी तरह से टीवी छोड़कर फिल्मों में नहीं जाऊंगा. क्योंकि मैं जानता हूं यह कितना मुश्किल होता है. मुझे तो फिल्म इंडस्ट्री के प्रोसेस का अंदाजा है ही नहीं. मैं टीवी को अच्छे से जानता हूं, तो इसे नहीं छोड़ने वाला हूं. हां, यह बात सच है कि टीवी एक्टर्स लेबल किए जाते हैं लेकिन वो भी बदल रहा है.ओटीटी ने इस गैप को थोड़ा कम किया है.
अपना ऑडिशन एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए शांतनु कहते हैं, जब ऑडिशन में जाता था, तो लोग कहते थे कि आप टीवी जैसी एक्टिंग कर रहे हैं. हालांकि मुझे यह सेंस नहीं समझ आता था क्योंकि एक्टिंग तो एक्टिंग होती है. चाहे वो कोई भी मीडियम में हो. या तो मैं सही कर रहा हूं या तो गलत लेकिन ये टीवी और फिल्म जैसे एक्टिंग का टैग नहीं समझ पाता हूं. मैं जबरदस्ती ऑडिशन के लिए नहीं जाता था, पहले मैं उन्हें इंफॉर्म कर जाता था कि टीवी से हूं. वर्ना कोई सेंस नहीं बनता है. रिजेक्शन तो वैसे बहुत होते रहे हैं. कई ब्रेकडाउन मोमंट्स रहे हैं. लेकिन मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी थी. मेरे परिवार का लगातार सपोर्ट रहा है. उन्होंने कभी मुझे टूटने नहीं दिया.
ऐसा लगता था कि आप एक बड़े शो का हिस्सा रहे हैं. आपने डांस में देश को रिप्रेजेंट किया है फिर भी क्यों चीजें नहीं बन पा रही हैं. मैं तो बहुत पहले ऑडिशन दे रहा हूं. मैं नौ साल से ऑडिशन दे रहा हूं. मुझे तो याद भी नहीं कि कितने फिल्मों के लिए ऑडिशन दे चुका हूं.
कहानी की रिलीज के बाद थिएटर के बाहर क्यों खड़ी थीं विद्या बालन
अपने फ्यूचर प्लान्स पर शांतनु कहते हैं, मैंने कभी सोचा नहीं था कि भंसाली सर के साथ काम करने का मौका मिलेगा. मुझे तो असिस्टेंट बनना पड़े तो मैं उसके लिए भी तैयार हो जाऊं. चूंकि यहां से मेरी फिल्मी जर्नी शुरू हुई है. मैं तो दोबारा काम करना चाहूंगा. इसके अलावा मैं बस ख्वाहिश कर सकता हूं. मैं हर तरह के डायरेक्टर के साथ करना चाहता हूं. मेरी यही कोशिश रहेगी कि अच्छी कहानी का हिस्सा बनूं और चैलेंजिंग रोल्स करूंगा. मैं न्यूकमर डायरेक्टर संग भी काम करने को रेडी हूं.