scorecardresearch
 

Gangubai Kathiawadi के सेट पर कैसा था पहले दिन का अनुभव? Shantanu Maheshwari ने दिया जवाब

Gangubai kathiawadi फिल्म में आलिया भट्ट की और शांतनु महेश्वरी की केमिस्ट्री फैंस को खासी पसंद आई थी. इस फिल्म से अपना डेब्यू कर चुके शांतनु कम स्क्रीन स्पेस के बावजूद अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं.

Advertisement
X
शांतनु महेश्वरी
शांतनु महेश्वरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शांतनु के किरदार को मिल रहा है फैंस का प्यार
  • बताया आलिया भट्ट संग काम करने का अनुभव

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा है. रिलीज के हफ्ते बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. आलिया भट्ट के साथ ही इस फिल्म से टीवी के जाने-माने एक्टर शांतनु महेश्वरी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. 

Advertisement

फिल्म में शांतनु कम समय के लिए ही आते हैं लेकिन परदे पर उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है. आलिया और शांतनु की जोड़ी सहज लगती है और परदे पर एक फ्रेश रोमांस का अहसास दिलाती है. बता दें, शांतनु अपने ग्रैंड डेब्यू और किरदार के लिए मिल रही तारीफ से काफी खुश हैं. आजतक डॉट इन से वे फिल्म की सक्सेस, आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली संग का काम करने के एक्स्पीरियंस पर ढेर सारी बातचीत करते हैं. 

प्रभास की 'दरियादिली' से क्यों परेशान हो जाते हैं उनके करीबी, एक्टर ने खुद बताया

शांतनु अपने फिल्मी ड्रीम डेब्यू पर कहते हैं, मेरा पहला मौका था, तो मुझे अपना बेस्ट देना था. जब पहली बार लोग आपको परदे पर देखते हैं, तो क्रिटिसिज्म व स्क्रूटीनिटी बहुत ज्यादा होती है. यह बहुत जरूरी था कि मैं अपना सौ प्रतिशत से भी ज्यादा दूं.  इतने बड़े डायरेक्टर ने मुझे अपनी फिल्म के लिए चुना, तो यह मेरे लिए काफी मायने रखती है. लोग तारीफ कर रहे हैं, तो अच्छा लग रहा है. उम्मीद अच्छा काम करने की है. 

Advertisement

अबतक के बेस्ट कॉम्प्लीमेंट पर शांतनु कहते हैं, दर्शकों को मेरा किरदार बहुत पसंद आया है. उनका प्यार पाकर मैं बहुत खुश हूं. सबके शब्द मेरे लिए मायने रखते हैं लेकिन किसी ने लिखा कि शांतनु की जर्नी बहुत कमाल की रही है. टीवी से आए इस एक्टर में पोटेंशियल है. यह शब्द मुझे इनकरेज करते हैं. पहले दिन के सेट एक्स्पीरियंस पर शांतनु कहते हैं, मुझे सेट पर कई लोग बार-बार कह रहे थे कि नर्वस मत होना. सब ठीक हो जाएगा. भंसाली सर ने शायद यह बातें सुन लीं, तो वे हमारे पास आकर कहते हैं कि ये क्यों नर्वस होगा. इसने तो इतना सारा काम किया है. ये तो अच्छा करेगा. सच कहता हूं कि मुझे अब तक एक बार भी डांट नहीं पड़ी. पता नहीं इतनी रियायत इसलिए मिली क्योंकि मैं न्यू-कमर होऊंगा. 

'झुंड' के लिए Amitabh Bachchan को Aamir Khan ने किया था राजी! जानें कैसे?

आलिया भट्ट जैसी स्टार से ओवरशैडो होने के डर पर शांतनु कहते हैं, नहीं, मैंने कभी ओवरशैडो होने का डाउट रखा ही नहीं. पहले तो मैं बहुत खुश था, दूसरा मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात थी कि संजय लीला भंसाली सर से मौका मिला है. इसलिए रोल छोटा है, दिखूंगा नहीं जैसी इनसिक्यॉरिटी थी ही नहीं. मैं बस अपने काम पर फोकस करता रहा. रिजल्ट भी सामने है कि लोगों को मेरा किरदार पसंद आया है. बल्कि आलिया के बारे में कहना चाहूंगा कि वो ऐसी है भी नहीं, उल्टा वो सामने वाले को पूरा स्पेस देती हैं ताकि मैं अपना बेस्ट दे सकूं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement