scorecardresearch
 

Shark Tank India में आए कंटेस्टेंट पर फूटा Ashneer Grover का गुस्सा, बोले- भगवान मुझे उठा ले

जब से शार्क टैंक इंडिया शुरू हुआ है, तब से शो के जज अशनीर ग्रोवर काफी छाये हुए हैं. उनका एंग्री मोड वर्ल्ड फेमस हो चुका है, जिस पर कई मीम भी बनते रहते हैं. भारत पे के Ex को-फाउंडर अशनीर वो शख्स हैं, जिनके चेहरे पर हंसी लाना बेहद मुश्किल टास्क है.

Advertisement
X
अशनीर ग्रोवर, रोहित वारियर
अशनीर ग्रोवर, रोहित वारियर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हमेशा गुस्से में रहते हैं अशनीर
  • एंटरप्रेन्योर का प्रोडक्ट देख भड़के अशनीर

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) 20 दिसंबर 2021 को भारत में शुरू हुआ एक शो, जिसने रियलिटी शो (Reality Show) को लेकर लोगों के बहुत से भ्रम दूर कर दिये. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला ये एक ऐसा शो है, जिसके जज बेहद सफल व्यवसायी हैं. अगर इन जजेज को शो पर आने वाले कन्टेस्टेंट के बिजनेस आइडियाज पसंद आते हैं, तो ये उनके साथ इंवेस्टमेंट की डील करते हैं. वरना उन्हें बाय-बाय कह देते हैं. 

Advertisement

अशनीर ग्रोवर का गुस्सा है फेमस 
जब से शार्क टैंक इंडिया शुरू हुआ है, तब से शो के जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) काफी छाये हुए हैं. उनका एंग्री मोड वर्ल्ड फेमस हो चुका है, जिस पर कई मीम (Meme) भी बनते रहते हैं. भारत पे के Ex को-फाउंडर अशनीर वो शख्स हैं, जिनके चेहरे पर हंसी लाना बेहद मुश्किल टास्क है. हंसना तो दूर की बात अगर उन्हें किसी कंटेस्टेंट का आइडिया पसंद ना आये, तो वो उसे खरी-खोटी सुनाने से भी नहीं चूकते. 

नोट- अब हम आपको अशनीर ग्रोवर की एक ऐसी क्लिप दिखाने जा रहे हैं, जिसे हेडफोन लगा कर सुनाइयेगा. क्योंकि आस-पास के लोग उनकी बातें सुनकर डर सकते हैं. 

Shark Tank के Ashneer Grover ने खरीदी 10 करोड़ की डाइनिंग टेबल, स्टाफ ने किए शॉकिंग खुलासे

कुछ वक्त पहले शार्क टैंक इंडिया पर रोहित वारियर (Rohit Warrier) नामक एक एंटरप्रेन्योर अपने प्रोडक्ट सिपलाइन (Sippline) के लिये इंवेस्टमेंट का प्रोपजल लेकर आये. सिलपलाइन एक ड्रिकिंग शील्ड प्रोडक्ट है, जिसे ग्लास में लगाकर आप पानी या किसी भी तरह ड्रिंक सुरक्षित तरीके से पी सकते हैं. अशनीर को रोहित का ये आईडिया बिल्कुल पसंद नहीं आया, जिसके बाद वो उस पर भड़क गये. 

Advertisement

IGT के मंच पर जादूगर ने रचा ऐसा खेल, मैजिक देख Malaika Arora-Vicky Kaushal की निकली चीखें

अशनीर कहते हैं कि 'भाई क्या कर रहा है तू. मतलब मजाक है क्या. बहुत पीते (शराब) हो क्या तुम. मैं ग्लास को मास्क पहनाऊंगा. ऐसा वाहियात प्रोडक्ट मैंने आज तक नहीं देखा. अब मैं जीवन में और कुछ नहीं देखना चाहता भगवान मुझे उठा ले बस.' अशनीर की बातें सुनने के बाद सारे जजेज की हंसी छूट जाती है, लेकिन रोहित का कॉन्फिडेंस टस से मस नहीं हुआ. 

ये तो बस ट्रेलर था बॉस. पूरी फिल्म देखकर हंसते-हसंते लोट-पोट हो जाओगे. 

 

Advertisement
Advertisement