scorecardresearch
 

Shark Tank India Season 2: वेटर का किया काम, सड़क पर बेची पूरन पोली, शख्स ने ऐसे खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस

इंटरप्रेन्योर भास्कर केआर ने सभी शार्क्स को अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई. कर्नाटक के रहने वाले भास्कर केआर आज करोड़ों के फूड बिजनेस के मालिक हैं. उनके ब्रांड का नाम 'भास्कर पूरन पोली घर' है, जो मौजूदा समय में कर्नाटक और महाराष्ट्र दोनों जगह चलता है.

Advertisement
X
इंटरप्रेन्योर भास्कर केआर
इंटरप्रेन्योर भास्कर केआर

बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में कई लोग अपने सपनों को सच करने आ रहे हैं. अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में इंटरप्रेन्योर भास्कर केआर नाम के शख्स ने अपनी इंस्पायरिंग स्टोरी से हर किसी का दिल जीत लिया. भास्कर  ने बताया कि कैसे सड़क से उठकर उन्होंने करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया. 

Advertisement

इंस्पायरिंग है भास्कर की स्टोरी

इंटरप्रेन्योर भास्कर केआर ने सभी जजेस को अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई. कर्नाटक के रहने वाले भास्कर केआर आज करोड़ों के फूड बिजनेस के मालिक हैं. उनके ब्रांड का नाम 'भास्कर पुरन पोली घर' है, जो मौजूदा समय में कर्नाटक और महाराष्ट्र दोनों जगह चलता है. लेकिन वह जल्द ही पूरे भारत में अपने बिजनेस को फैलाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

एपिसोड में भास्कर ने बताया कि आज भले ही उनका करोड़ों का बिजनेस है, लेकिन एक समय पर वो कर्नाटक के रेस्टोरेंट में वेटर की जॉब कर चुके हैं. भास्कर ने बताया कि अपना फूड बिजनेस शुरू करने से पहले उन्होंने 8 सालों तक कई छोटी-मोटी जॉब्स कीं. 

ऐसे खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस

भास्कर ने ये भी कहा कि शुरुआत में वो खुद से ही पूरन पोली बनाकर बेचते थे. लेकिन जब लोगों को उनकी पूरन पोली का टेस्ट अच्छा लगने लगा तो उन्होंने एक दुकान खरीदकर वहां से पूरन पोली बेचनी शुरू कर दी. इसके बाद वो कामयाब होते गए और उन्होंने कर्नाटक में ही अपना खुद का ब्रांड 'पुरन पोली घर' लॉन्च किया और अब उन्होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र में अपने ब्रांड की कई फ्रेंचाइजी इस्टेबलिश कर दी हैं.  

Advertisement

इंप्रेस हुए शार्क्स

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 पर भास्कर केआर ने शार्क्स से 1 प्रतिशत इक्विटी के साथ 75 लाख रुपये की मांग की. सभी शार्क्स भास्कर के बिजनेस और उनकी इंस्पायरिंग स्टोरी से काफी इंप्रेस दिखे. हालांकि, उन्होंने भास्कर को फंडिंग देने से मना कर दिया. शार्क्स ने कारण दिया कि भास्कर का बिजनेस पहले सी ही काफी प्रॉफिट कर रहा है और उन्हें किसी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement