बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में ऋषि कपूर 'शर्मा जी' के किरदार में नजर आने वाले हैं. साथ ही सीनियर एक्टर परेश रावल भी इसी रोल में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. इस ट्रेलर में आप बॉलीवुड के दोनों दिग्गजों में जबरदस्त काम करते देख सकते हैं.
रिलीज हुआ शर्मा जी नमकीन का ट्रेलर
इस ट्रेलर में शर्मा जी नाम के रिटायर्ड शख्स को दिखाया गया है. शर्मा जी नौकरी से फारिग हो चुके हैं और उनकी पत्नी भी दुनिया में नहीं है. ऐसे में नौकरी खत्म होने के बाद शर्मा जी अलग-अलग काम करने की कोशिश करते हैं. एक चीज जो शर्मा जी को पसंद है वो है खाना बनाना. ऐसे में वह अपने बेटे से कहते हैं कि वह चाट की दुकान लगाना शुरू करेंगे. हालांकि शर्मा जी का बेटा पिता की हरकतों से परेशान है और उन्हें डांटा भी है.
इस फिल्म में ऋषि कपूर और परेश रावल की बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है. ट्रेलर में दोनों ही एक्टर्स कमाल का काम करते नजर आ रहे हैं. ये ट्रेलर मस्ती-मजे के साथ-साथ इमोशंस से भी भरा हुआ है. शर्मा जी के रोल में ऋषि कपूर एकदम परफेक्ट थे. हालांकि उनके अचानक हुए निधन के बाद परेश रावल को इस रोल में कास्ट किया गया था.
The Kashmir Files में काम करने पर डिप्रेशन में चले गए थे एक्टर Darshan Kumaar, चौंका देगी वजह
पहली बार एक ही रोल को निभा रहे दो एक्टर्स
फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म की पूरी शूटिंग दोबारा करने के बजाए परेश रावल के साथ बची हुई फिल्म को पूरा करने का फैसला किया था. 'शर्माजी नमकीन' के ट्रेलर को भी ऋषि और परेश के सीन्स मिलाकर बनाया गया है, जिसे देखना काफी दिलचस्प है. वैसे हिंदी सिनेमा में यह पहली बार है जब दो दिग्गज एक्टर्स एक ही किरदार निभा रहें हैं.
Chiranjeevi की Godfather के लिए फीस नहीं लेंगे Salman Khan, फ्री में फिल्म करने की रखी शर्त!
इस फिल्म में ऋषि कपूर और परेश रावल के अलावा जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने प्रोडक्शन बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले बनाया है. फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है. फिल्म 'शर्माजी नमकीन' 31 मार्च 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.