scorecardresearch
 

Sharmaji Namkeen Public Review: ऋषि कपूर को देख इमोशनल हुए फैंस, बोले- लेजेंड कभी नहीं मरते

ऋषि कपूर की याद में रिलीज हुई फिल्म शर्माजी नमकीन एक दिल खुश कर देने वाली कहानी है. इस फिल्म में ऋषि कपूर को आखिरी बार देखा जा रहा है. ऐसे में उनके फैंस उन्हें देखकर काफी इमोशनल हो गए हैं.

Advertisement
X
शर्माजी नमकीन में ऋषि कपूर
शर्माजी नमकीन में ऋषि कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलीज हुई ऋषि की आखिरी फिल्म
  • ऋषि को देख इमोशनल हुए फैंस

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' आखिरकार अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. ऋषि कपूर को दुनिया छोड़े लगभग दो साल हो गए हैं. उनके जाने से इंडस्ट्री को जो नुकसान हुआ, वो शायद कभी भी भर नहीं पाएगा. अपनी आकस्मिक मौत से पहले ऋषि कपूर ने फिल्म शर्माजी नमकीन की आधी शूटिंग कर ली थी. ऐसे में उनके जाने के बाद मेकर्स ने परेश रावल को इस रोल में लेने का फैसला किया था. अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और फैंस इसे देखकर इमोशनल हो रहे हैं. 

Advertisement

ऋषि को देख इमोशनल हुए फैंस

ऋषि कपूर की याद में रिलीज हुई फिल्म शर्माजी नमकीन एक दिल खुश कर देने वाली कहानी है. इस फिल्म में ऋषि कपूर को आखिरी बार देखा जा रहा है. ऐसे में उनके फैंस उन्हें पर्दे पर देखकर काफी इमोशनल हो गए हैं. फैंस का कहना है कि ऋषि की आखिरी परफॉरमेंस कालजयी है. कई यूजर्स ने परेश रावल की भी तारीफ की है. देखें यूजर्स ने क्या कहा - 

बस ड्राइवर का बेटा आज है सुपरस्टार, आसान नहीं रहा KGF स्टार Yash का सफर, करोड़ों में है फीस

शर्माजी नमकीन के साथ बॉलीवुड में यह पहली बार हुआ है कि एक रोल को दो एक्टर्स ने निभाया हो. फिल्म में शर्माजी के रोल में ऋषि कपूर का काम कमाल है. उन्हें देखकर लगता है कि रोल को उन्हीं के लिए लिखा गया था. साथ ही परेश रावल ने भी अपने काम से कमाल कर दिखाया है. शर्माजी नमकीन में ऋषि और परेश के अलावा जूही चावला, सुहेल नय्यर और शीबा चड्ढा हैं. फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है. 

Advertisement

कपड़ों पर कमेंट करने पर Sussanne Khan की बहन को Urfi Javed का करारा जवाब, लिखा- आप पहने तो टेस्टफुल, मैं पहनूं तो घटिया

ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को ल्यूकेमिया से हुआ था. वह 2018 से इस बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना इलाज भी करवाया था. सालभर के सफल ट्रीटमेंट के बाद 2019 में ऋषि कपूर विदेश से भारत आए थे और काम करना शुरू किया था. हालांकि उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चल सका.

 

Advertisement
Advertisement