scorecardresearch
 

शरमन जोशी ने किया माधवन के 3 इडियट्स पोस्ट पर रिएक्ट, बोले- उम्मीद है मुझे कोरोना ना हो

आर माधवन ने फिल्म 3 इडियट्स के पोस्टर से अपनी और आमिर खान की तस्वीर शेयर कर लिखा, "फरहान को रैन्चो को फॉलो करना था और वायरस हमेशा से उन्हें फॉलो कर रहा था, हालांकि इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया. लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी जल्द ही कुएं में गिरेगा. हालांकि ये वो जगह है जहां हम नहीं चाहते हैं कि राजू भी पहुंचे. शुक्रिया आपके प्यार के लिए. मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं."

Advertisement
X
आर माधवन, आमिर खान, शरमन जोशी
आर माधवन, आमिर खान, शरमन जोशी

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और आर माधवन कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारनटीन कर रहे हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर कोविड पॉजिटिव होने की खबर माधवन ने काफी फनी अंदाज में दी थी. उन्होंने साल 2009 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 3 इडियट्स से अपनी बात को जोड़ते हुए लिखा था कि सब ठीक है और वह काफी तेजी से इस बीमारी से रिकवर कर रहे हैं.

Advertisement

माधवन ने फनी ट्वीट में किया था कोरोना होने का खुलासा

आर माधवन ने फिल्म 3 इडियट्स के पोस्टर से अपनी और आमिर खान की तस्वीर शेयर कर लिखा, "फरहान को रैन्चो को फॉलो करना था और वायरस हमेशा से उन्हें फॉलो कर रहा था, हालांकि इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया. लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी जल्द ही कुएं में गिरेगा. हालांकि ये वो जगह है जहां हम नहीं चाहते हैं कि राजू भी पहुंचे. शुक्रिया आपके प्यार के लिए. मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं."

शरमन जोशी ने दिया ये रिएक्शन

अब इस ट्वीट कर राजू यानी शरमन जोशी ने अपना रिएक्शन दिया है. शरमन को माधवन का अंदाज काफी पसंद आया और उन्होंने लिखा, ''मैं उम्मीद करता हूं मैं तुम्हारे क्लब में ना आऊं. लेकिन मैडी कहना होगा तुमने बहुत अच्छा लिखा है. ये सही में फनी था.'' शरमन जोशी के ट्वीट का जवाब देते हुए माधवन ने लिखा, ''हाहाहा... हां भाई. तुम सुरक्षित और स्वस्थ रहो.''

Advertisement

ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी 3 इडियट्स 

बता दें कि फिल्म 3 इडियट्स में आमिर खान ने रैन्चो, आर माधवन ने फरहान और शरमन जोशी ने राजू रस्तोगी का किरदार निभाया था. ये तीनो इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट बने थे. वहीं एक्टर बोमन ईरानी ने फिल्म में कॉलेज के डीन वीरू सहस्त्रबुद्धि उर्फ वायरस भी भूमिका निभाई थी. फिल्म के इन्हीं किरदारों को जोड़ते हुए ही आर माधवन ने ट्वीट में अपनी बात कही थी. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की बनाई फिल्म 3 इडियट्स ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.

बॉलीवुड से लेकर टीवी तक कोरोना का कहर

कोविड की बात करें तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है. बॉलीवुड एक्टर्स कार्तिक आर्यन, सतीश कौशिक, परेश रावल संग टीवी के एक्टर्स अमर उपाध्याय, प्रियल महाजन संग अन्य वायरस से संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में सभी स्टार्स फैंस को सावधानी बरतने और मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement