पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल'आज भी चर्चा में है. वहीं करीना कपूर की फीमेल लीड फिल्म 'क्रू' ने भी सभी का ध्यान खींचा था. ये दो ऐसी फिल्में रही जिन पर क्रिटिक्स और दर्शकों समेत सेलेब्स के भी खूब ओपिनियन सुनने को मिले. अब इन फिल्मों पर वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने भी अपनी बेबाक राय दी है. उन्होंने दोनों ही फिल्मों को बकवास लेकिन दर्शकों का चहेता बताया.
शर्मिला इंडस्ट्री की लीग से हटकर रिएलिटी की बात करती हैं. उन्होंने कपिल सिब्बल को दिए इंटरव्यू में दोनों ही फिल्मों पर अपना ओपिनियन शेयर किया. एक्ट्रेस ने 'एनिमल' और 'क्रू' दोनों ही फिल्मों को बेहतरीन की कैटेगरी से आउट कर दिया.
हिंसा से भरी थी 'एनिमल'
रणबीर कपूर की 'एनिमल' फिल्म ने करोड़ों कमाए थे, फिल्म की खूब तारीफ हुई थी. हालांकि एक तबका था जिसे एनिमल की कहानी और रणबीर के अल्फा मेल कैरेक्टर से बहुत एतराज था. इस पर डिबेट तक छिड़ गई थी. शर्मिला ने इसपर बात करते हुए कहा- एक 'एनिमल' नाम की फिल्म आई थी. वायलेंस से भरपूर थी. लेकिन हिंसा से परे, इसमें महिलाओं के लिए घृणा भी थी. पर सच ये है कि दर्शकों में बहुत सी महिलाएं थीं जिन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि कोई मुझे भी ऐसे ही प्यार करे. कोई भी फिल्म जो बहुत ज्यादा चलती है, आप उसे बकवास नहीं कह सकते. आपको उससे जुड़ना होगा, कोशिश करनी होगी और समझना होगा कि यहां वास्तव में क्या हो रहा है.
जब कपिल सिब्बल ने कहा कि 'लापता लेडीज' ने 'एनिमल' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. तो शर्मिला ने रोकते हुए कहा- सिर्फ ओटीटी पर, थियेटर्स में नहीं. हां, फिल्म ने थिएटर में भी अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि वो बजट के अंदर थी. जबकि एनिमल ने बहुत पैसा खर्च किया और बहुत ज्यादा कमाई भी की और इस तरह की दूसरी फिल्मों ने भी. बजट के लिहाज से ये बहुत बड़ा अंतर है और ये जारी रहेगा. मुझे नहीं लगता कि भविष्य में इसमें कोई बदलाव होने वाला है. इसलिए, छोटी फिल्मों को भी अपना पैसा वापस मिलेगा लेकिन उतने स्केल पर नहीं जितना रणबीर कपूर या रणवीर सिंह कमाएंगे.
बकवास थी 'क्रू'
इसी के साथ शर्मिला ने बहु करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' पर भी अपनी राय दी. क्रू एक फीमेल लीड फिल्म थी, हिंदी सिनेमा में अक्सर इस तरह की फिल्मों को रिस्क की कैटेगरी में डाला जाता है. लेकिन करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म हिट साबित हुई थी. 'क्रू' ने फीमेल लीड फिल्मों के टॉपिक पर अच्छी चर्चा भी छेड़ दी थी.
शर्मिला ने इसपर बात करते हुए कहा- जाहिर है, ये बेतुका है, यकीन से परे है, लेकिन उस हिम्मती काम को तीन महिलाएं अंजाम दे रही हैं. एक प्लेन लैंड कर रही है, एक तिजोरी तोड़ रही है... सभी तरह के काम एक साथ कर रही हैं. वहीं तीनों के बीच का रिलेशन और ट्यूनिंग बहुत बढ़िया है, क्योंकि वो कहते हैं कि एक महिला एक महिला की सबसे बड़ी दुश्मन होती है, लेकिन यहां ऐसा नहीं है.
क्रू फिल्म को राजेश ए. कृष्णन ने डायरेक्ट किया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 100 करोड़ की कमाई की थी. वहीं संदीप रेडी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल ने 900 करोड़ की कमाई की थी.