सारा अली खान अपनी दादी मां शर्मिला टैगोर के साथ काफी क्लोज रिलेशनशिप शेयर करती हैं. कुछ दिन पहले ही वो दादी के साथ कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के मंच पर पहुंची थीं. शो में शर्मिला और सारा ने अमिताभ बच्चन के साथ ढेर सारी गपशप करती दिखीं. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ की कुछ अनकही कहनियां भी सुनाईं.
सारा ने ले दादी की बालियां
केबीसी के मंच पर शर्मिला टैगोर ने बच्चन साहब से उनकी कान की बालियों का एक मजेदार किस्सा शेयर किया. शर्मिला कहती हैं- जब इब्राहिम हुआ था, तो मैंने अमृता को अपनी कान की बालियां तोहफे में दी थी. वो बालियां मेरी शादी की थी. मैंने उनसे कहा था कि ये बालियां इब्राहिम की वाइफ के लिए हैं. जब वो बड़ा होगा और उसकी शादी होगी, तो उसकी वाइफ को ये बालियां गिफ्ट कर देना.
शर्मिला कहती हैं कि 'ये बात सारा को बिल्कुल पसंद नहीं. सारा ने कहा कि इन बालियों का इब्राहिम से कोई लेना-देना नहीं है और उसने मेरी शादी वाली इयर रिंग्स ले लीं, जो कि हमारी खानदानी निशानी है.' शर्मिला टैगोर का ये किस्सा सुनकर बिग बी भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के दौरान सारा ने इन बालियों के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैंने अपने दादा मंसूर अली खान पटौदी से जी ये लिखावा लिया था कि उन बालियों पर सिर्फ मेरा हक है.'
दादी से कनेक्टेड हैं सारा
सारा कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वो अपनी दादी से काफी जुड़ी हुई हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. सारा अकसर दादी के घर पार्टी करने भी जाती रहती हैं. हाल ही में जब शर्मिला टैगोर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' पर पहुंचीं, तो उन्होंने कहा कि 'अगर मेरी बायोपिक बनेगी, तो मैं चाहूंगी कि मेरे किरदार को सारा निभाए.'
अब शर्मिला टैगोर की बायोपिक में सारा होंगी या नहीं, ये तो वक्त आने पर पता चलेगा. पर हां जिस तरह सारा अपनी दादी पर हक जमाती हैं. वो देखकर इनके चाहने वालों का दिल जरूर खुश हो जाता है.