scorecardresearch
 

'3 बार किचन में जाया करो' पति की सलाह सुनकर शर्मिला टैगोर ने किया ऐसा काम, खुद खाना बनाने लगे पटौदी के नवाब

शर्मिला ने बताया कि उनके पति ने उन्हें किचन में जाने की एक सलाह दी थी. लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो मंसूर अली खान उर्फ टाइगर पटौदी को खुद ही किचन में खाना बनाना पड़ा था. शर्मिला ने बताया कि उनके पति कमाल की डिशेज बनाने लगे थे.

Advertisement
X
शर्मिला टैगोर, मंसूर अली खान पटौदी
शर्मिला टैगोर, मंसूर अली खान पटौदी

वेटरन एक्टर शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की लव स्टोरी अपने दौर में खूब चर्चा में रहती थी. अपने दौर में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं शर्मिला कॉमन फ्रेंड्स के जरिए, इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे मंसूर से मिली थीं. 1968 में शादी करने से पहले इस कपल ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था. अब शर्मिला ने अपनी मैरीड लाइफ से एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. 

Advertisement

अपनी पोती, सारा अली खान के साथ एक इवेंट पर पहुंचीं शर्मिला ने बताया कि उनके पति ने उन्हें किचन में जाने की एक सलाह दी थी. लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो मंसूर अली खान उर्फ टाइगर पटौदी को खुद ही किचन में खाना बनाना पड़ा था. शर्मिला ने कहा कि उनके किचन में न जाने की वजह से उनके पति काफी अच्छी कुकिंग करने लगे थे. 

शर्मिला को पति से मिली थी ये सलाह 
शर्मिला टैगोर हाल ही में YFLO के एक मदर्स डे इवेंट में सारा अली खान के साथ पहुंचीं थीं. इस इवेंट में बात करते हुए शर्मिला ने बताया, 'मेरे पति ने मुझे कहा- 'तुम्हें दिन में कम से कम तीन बार किचन में जाना चाहिए.'

शर्मिला ने आगे कहा कि उन्होंने अपने पति से कहा कि उनके किचन में जाने से कोई फायदा नहीं होगा. 'मैंने उन्हें कहा- 'टाइगर ये बहुत बुरा आईडिया है. मेरे किचन में जाने से कोई फायदा नहीं होगा. मैं पूछती रहूंगी 'ये नहीं है, वो कहां है. कोई रिजाइन कर देगा. मैं किचन में न जाऊं तो ही बेहतर होगा'' शर्मिला ने बताया.

Advertisement

खुद ही खाना बनाने लगे टाइगर पटौदी 
शर्मिलाने आगे बताया, 'आखिर में उन्होंने उम्मीद छोड़ दी और खुद अपने लिए खाना बनाने लगे. ये मैंने बहुत चालाकी भरा काम किया. वो कमाल की चीजें बनाने लगे. वो फोन करके लोगों से रेसिपीज पूछने लगे. इसने उन्हें बहुत कॉन्फिडेंट बना दिया. वो नई डिश बनाते थे, यूट्यूब देखते थे और दोस्तों से रेसिपी पूछते थे. एक बार मैं लंदन में थी, किसी ने कॉल करके कहा 'उन्होंने हमें बहुत अच्छा खाना खिलाया.'' 

शर्मिला और मंसूर तीन बच्चों के पेरेंट्स थे- सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान. हाल ही में सबा ने सोशल मीडिया पर अपने पेरेंट्स की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'अब्बा और अम्मा... आप दोनों बेस्ट थे! अब्बा को ये याद दिलाना मिस करती हूं (जो शायद भूल जाने का नाटक करते हैं) कि आज आप दोनों की एनिवर्सरी है! और वो फूल लाकर उन्हें सरप्राइज कर देते थे और विश करते थे.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement