scorecardresearch
 

एयर होस्टेस को डेट करने के चक्कर में सैफ ने छोड़ी पढ़ाई, शर्मिला टैगोर ने खोली बेटे की पोल

कॉफी विद करण के आने वाले एपिसोड में शर्मिला टैगोर बेटे सैफ अली खान की लव लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करती नजर आएंगी. मां के खुलासों से सैफ बेहद शर्मिंदा होते दिखाई दिए. फैंस ये जुगलबंदी देख बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं.

Advertisement
X
करण जौहर, शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान
करण जौहर, शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान

छ ऐसा ही होने वाला है. क्योंकि पहली बार एक अनयूजुअल जोड़ी शो में शामिल होने वाली है. करण जौहर इस एपिसोड में सैफ अली खान और उनकी मां वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से कई कन्फेशन्स करवाते नजर आएंगे. इसका नया प्रोमो जारी किया गया, जहां मां शर्मिला बेटे सैफ की पोल खोलती दिखीं. शर्मिला ने बताया कि डेटिंग के चक्कर में सैफ ने पढ़ाई तक छोड़ दी थी. 

Advertisement

शर्मिला ने खोले सैफ के राज

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि सैफ अली खान एक जमाने में आशिक मिजाज के रहे हैं. और अब तो शर्मिला ने भी इस बात पर मुहर लगा दी. मां ने कॉफी विद करण के शो पर बेटे की लव लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए. शर्मिला ने बताया कि सैफ पढ़ाई करने यूनिवर्सिटी नहीं गए, एक एयर होस्टेस को डेट के लिए पूछा और उसके साथ चले गए. मां के इस खुलासे पर सैफ भी हैरान रह जाते हैं. वो बोलते हैं कि मां ये बहुत पुरानी बात है और बढ़ा चढ़ा कर बता रहे हो. मैं यहां हूं ही क्यों, ये सिर्फ मेरे बारे में शर्मिंदगी वाली कहानी शेयर कर रही हैं. मुझे मेरा खुद का एपिसोड चाहिए. 

मां-बेटे की बातों की ये झलक फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है. प्रोमो वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स ने कहा- ये हुआ ना कोई अच्छा एपिसोड. जहां कुछ अलग किस्सा जानने को मिलेगा. वहीं कई यूजर्स शर्मिला टैगौर को एपिसोड में देखकर एक्साइटेड हो रहे हैं. और कह रहे हैं लेजेंड्री एक्ट्रेसेज को बुलाने का आईडिया जबरदस्त है. क्या तो कॉम्बिनेशन हैं. मां तो होती ही बच्चों की राज खोलने के लिए है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

सैफ और सारा ने मारी थी एंट्री

बता दें, पिछले सीजन में सैफ बेटी सारा अली खान के साथ आए थे. शो पर पिता-बेटी की इस जोड़ी ने खूब वाहवाही लूटी थी. दोनों ने लव लाइफ और फैमिली को लेकर कई बातें शेयर की थी. साथ ही सैफ ने बताया था कि वो बेटी सारा के लिए कैसा लड़का चाहते हैं. 

बात करें छोटे नवाब सैफ अली खान के लव लाइफ की तो वो हमेशा ही इसे लेकर चर्चा में रहे हैं. सैफ ने पहले अपने से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह संग शादी की थी. बताया जाता है कि परिवार पहले इस शादी के खिलाफ था, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया. सैफ की पहली शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन उतनी ही चर्चा करीना कपूर संग रिलेशन की भी हुई थी. दस साल छोटी करीना संग उनका दूसरा निकाह भी ग्लैमर की दुनिया में डिस्कशन का हॉट टॉपिक बना रहा. अब करण जौहर के रियलिटी शो में शर्मिला टैगोर ने छोटे नवाब की लव लाइफ से जुड़े कुछ और ऐसे मजेदार खुलासे करती नजर आएंगी. इसे देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement