बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी मदर-इन-लॉ यानी सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं. शर्मिला टैगोर भी अपनी बहू करीना कपूर खान को बहुत प्यार करती हैं. शर्मिला टैगोर संग करीना के फोटोज अक्सर इंटरनेट पर छाए रहते हैं. शर्मिला टौगोर कई बार करीना के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक बार फिर करीना को लेकर कुछ दिलचस्प बातें कही हैं.
करीना की ये आदत शर्लिमा टैगोर को है पंसद
स्पॉटबॉय में छपे शर्मिला टैगोर के एक नए इंटरव्यू के मुताबिक दिग्गज फॉर्मर एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे करीना से बहुत लगाव है. उनकी सबसे खास बात यह है कि वो बहुत शांत हैं बहुत ठहराव है. मैंने उन्हें उनके स्टाफ से, हेयरड्रेसर और डिजाइनर्स से बात करते हुए देखा है. कभी-कभी जब हमें जल्दी में जाना होता है तो मैं अपने हेयरड्रेसर पर झपट पड़ती हूं कि जल्दी करो, लेकिन करीना नहीं."
93 हजार की रेड रफल टॉप- ब्लैक पैंट में दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस लुक, PHOTOS
'कभी-कभी लोग इतनी तारीफ करते हैं, मुझे शर्म आ जाती है', बोले भाभी जी सीरियल के 'विभूती'
करीना को बेटी मानती हैं शर्मिला टैगोर
करीना की आगे तारीफ करते हुए शर्मिला ने कहा कि उन्हें करीना की ये बात बहुत पसंद है कि उनमें बहुत धैर्य है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि करीना की मौजूदगी उन्हें सुकून देती है. वो कभी भी अपनी तुलना किसी से नहीं करती हैं. वो अपना काम खुद करती हैं. शर्मिला टैगोर ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि वो मेरी बहू हैं. वो मुझसे कहती हैं, 'मैं आपकी बेटी जैसी हूं'. मैं कहती हूं, 'हां आप हो."
सैफ को एक अच्छा शेफ मानती हैं उनकी मां
बेटे सैफ अली खान के करियर और उनकी लाइफ के बारे में बात करते हुए शर्मिला ने कहा, "मैंने 'ये दिल्लगी' देखी है. उनके पुराने इंटरव्यू भी बहुत फनी होते थे. वो बहुत ज्यादा मैच्योर हो गए हैं. वो अब 4 बच्चों के फादर हैं और एक शानदार शेफ बन चुके हैं. उन्होंने खुद को अच्छी चीजों की आदत डाली है जैसे रीडिंग."