बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने 60 से 70 के दशक में कई आइकॉनिक फिल्मों में काम किया हुआ है. उनकी खूबसूरती का जलवा हर फिल्म में चार चांद लगा देता था. एक वक्त पर वो हर फिल्म में काम करती हुई दिखा करती थीं. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म 'द वर्ल्ड ऑफ अपु' साल 1959 में आई थी जिसे हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ फिल्ममेकर कहे जाने वाले डायरेक्टर सत्यजीत राय ने डायरेक्ट किया था.
शर्मिला टैगोर ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से ढेर सारे अवार्ड्स भी जीते. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक्टिंग के दिनों को याद कर एक किस्सा सुनाया है. उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार 'काका' राजेश खन्ना का भी एक मजेदार किस्सा सुनाया.
'आराधना' के समय प्रेग्नेंट थीं शर्मिला
शर्मिला टैगोर ने अपने टाइम पर हर बड़े हीरो के साथ काम किया हुआ है. उनकी जोड़ी को 'काका' राजेश खन्ना पसंद किया गया. उनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुआ करती थी. उन सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म 'आराधना' भी थी. शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो जब फिल्म 'आराधना' कर रही थीं, तब वो सैफ अली खान के साथ प्रेग्नेंट थीं.
शर्मिला टैगोर ने बताया, 'काका (राजेश खन्ना) और मैंने कई फिल्मों में साथ काम किया हुआ है. हम दोनों साथ में काफी अच्छा काम किया करते थे. फिर सोहा के समय मैं काका के साथ छोटी बहू कर रही थी.' शर्मिला टैगोर ने बातचीत में इस बात का भी जिक्र किया कि काका कभी सेट पर टाइम से नहीं आते थे जिससे उन्हें बड़ी परेशानी हुआ करती थी.
सेट पर लेट आते थे राजेश खन्ना
उन्होंने कहा, 'काका और मेरी दो बड़ी दिक्कतें थीं. वो सेट पर लेट आया करते थे और हम दोनों का बेस्ट प्रोफाइल कैमरे पर एक ही तरफ था. तो जब भी मैं और काका एक साथ कैमरे पर एक ही फ्रेम में आते थे, तो हम दोनों कोशिश करते थे कि कैमरा-मैन हमारा बेस्ट प्रोफाइल ही शूट करे.'
राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की अगर एक ऐसी फिल्म की बात की जाए जो सबसे बड़ी हिट रही, तो उनमें से एक फिल्म 'आराधना' है. उस फिल्म के गाने से लेकर, उसकी कहानी सभी को बेहद पसंद आई थी. फिल्म का हर एक गाना सुपरहिट साबित हुआ था. एसडी बर्मन और आरडी बर्मन का संगीत बेमिसाल रहा और आज भी इसके गानों की चर्चा हर जगह रहती है.
शर्मिला टैगोर पिछले कुछ समय से फिल्मों में काम नहीं कर रही थीं लेकिन साल 2023 में उन्होंने मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गुलमोहर' में काम किया. फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी. हाल ही में फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. शर्मिला टैगोर के नाम भी कई अवॉर्ड्स हैं. उन्हें दो बार फिल्मों में अपने काम और योगदान के लिए नेशनल अवॉर्ड और साल 2013 में पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित गया है.