scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: पहली फिल्म में दिया किसिंग सीन, कितना मुश्किल रहा एक्ट्रेस Sharvari Wagh ने बताया

शरवरी की को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी संग ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी दमदार नजर आई थी. अब साल 2022 में एक्ट्रेस नई चीजें एक्स्प्लोर करना चाहती हैं, जिसे लेकर वह एक्साइटेड भी हैं. Aajtak.in के साथ शरवरी वाघ ने डेब्यू फिल्म, किसिंग सीन, रिजेक्शन्स और ट्रोल्स पर खुलकर बात की है.

Advertisement
X
शरवरी वाघ
शरवरी वाघ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिजेक्शन्स पर क्या बोलीं शरवरी वाघ
  • को-स्टार सिद्धांत संग किसिंग सीन को लेकर रहीं कम्फर्टेबल
  • ट्रोलिंग को लेती हैं- एक चुटकी नमक की तरह

साल 2021 में एक्ट्रेस शरवरी वाघर ने फिल्म 'बंटी और बबली 2' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और प्रेम चोपड़ा जैसी स्टार कास्ट के साथ एक्ट्रेस नजर आई थीं. इनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था. शरवरी की को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी संग ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी दमदार नजर आई थी. अब साल 2022 में एक्ट्रेस नई चीजें एक्स्प्लोर करना चाहती हैं, जिसे लेकर वह एक्साइटेड भी हैं. Aajtak.in के साथ बातचीत में शरवरी वाघ ने डेब्यू फिल्म, किसिंग सीन, रिजेक्शन्स और ट्रोल्स पर खुलकर बताया है.  

Advertisement

 पहली फिल्म में अलग जॉनर चुना. परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता. फिल्म भी थिएटर में रिलीज हुई, इस मामले में ब्लेस्ड रहे हो, इसके बारे में क्या कहना चाहेंगी?
हमारी फिल्म थिएटर में आई, ये हम सभी के लिए बहुत बड़ी बात है. मैं खुद को इसके लिए खुशनसीब मानती हूं, क्योंकि सबका सपना होता है कि डेब्यू फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो. मैं लकी थी कि कोरोना काल में ऐसा मेरी फिल्म के साथ हुआ. लोग जब डेब्यू करते हैं तो वह अक्सर रोमांटिक फिल्म करना चुनते हैं, लेकिन मेरे लिए मायना रखता है कि कौन-सा रोल ज्यादा एक्साइटिंग है. किस रोल के जरिए मैं अपना काम लोगों को दिखा सकती हूं, फिर वह चाहे एक्टिंग हो या डांस. एक ही फिल्म में मुझे कई किरदार निभाने का मौका मिला है जो कोई भी और फिल्म में मिलता नहीं है.  

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)

सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, प्रेम चोपड़ा संग काम करने में क्या आप नर्वस थीं? 
नर्वस मैं बिल्कुल नहीं थी, क्योंकि मुझे एक बहुत बड़ा मौका मिला था. ज्यादातर लोगों को करियर के शुरुआती दौर में इस तरह का मौका जल्दी से मिलता नहीं है. जब मुझे फिल्म मिली थी तो यही जहन में आया कि नर्वस होकर कोई फायदा मिलने नहीं वाला है. सेट पर जाकर इन सभी से कुछ सीखने को मिल जाए तो मेरे लिए ये बहुत खुशकिस्मती की बात है. जो भी मैंने उनसे सीखा है, वह सब मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ये सभी चीजें मैं अपनी आने वाली फिल्म्स में यूज करूंगी. 

क्या Sharvari Wagh कर रही हैं Sunny Kaushal को डेट? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

रही बात नजरअंदाज की तो ऐसा ख्याल मेरे दिमाग में कभी आया नहीं था. इस स्टार कास्ट को बड़े पर्दे पर देखते हुए मैं बड़ी हुई हूं. इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ मैं स्क्रीन पर दिखूं तो मेरे लिए यही बहुत बड़ी बात है. मुझे मालूम था कि बड़ी स्टार कास्ट के कारण ही मैंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया. मुझे लगा नहीं था कि पहली फिल्म में मुझे इतने बड़े एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिल जाएगा. नया साल आया है तो उम्मीद करती हूं कि मेरे नए सपने भी इस साल के साथ पूरे हो जाएं.    

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)

रानी मुखर्जी और सैफ अली खान से वह एक-एक बात जो आपने करियर के लिए सीखी?
दोनों से जो बात मैंने सीखी है वह है कि इतने साल बाद भी जब वे सेट पर आते हैं, एक्टिंग के प्रति जो उनका पैशन है, कितनी मेहनत वे आज भी डालते हैं अपना किरदार निभाने में, वह शायद अभी जो पहली फिल्म कर रहे हैं, वे भी देखकर डर जाएं. जो मेहनत मैंने उनकी देखी है, जो भूख होती है एक एक्टर की, सेट पर आकर अपना बेस्ट परफॉर्म करें, ये बात मैंने उनके साथ हर रोज देखी है. वे अपने हर डायलॉग और सीन के लिए तैयारी करके आते थे. सेट पर मस्ती-मजाक का माहौल बनाकर रखते थे. सभी को कम्फर्टेबल महसूस कराते थे. सेट पर हर किसी का नाम तक उन्हें पता होता था. यही छोटी-छोटी चीजें मैंने ऑनस्क्रीन नहीं ऑफस्क्रीन उनसे सीखी हैं, शायद ये चीजें आपको किसी और से सीखने को न मिल पाएं. इतने सालों से उन्होंने इस इंडस्ट्री को देखा है तो मेरे लिए ये चीजें बहुत मायने रखती हैं.    

एक लुक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा से भी इंस्पायर्ड नजर आया? रियल लाइफ में आप उनसे कितनी इंस्पायर्ड हैं? क्या आप भी इंटरनेशनल लेवल पर फिल्मों को एक्स्प्लोर करना चाहेंगी?
भारत में जितनी भी लड़कियां हैं शायद हर कोई प्रियंका चोपड़ा से इंस्पायर्ड है. आज जिस मुकाम पर प्रियंका पहुंची हैं, हमने इससे पहले किसी को भी नहीं देखा है. बॉलीवुड में जब लोग ए-लिस्ट एक्टर्स बन जाते हैं तो उनके सपने पूरे हो जाते हैं, लेकिन हॉलीवुड में जाकर भारत का नाम जिस तरह उन्होंने रौशन किया है, वह पहली बार देखने को मिला है. मेरी अभी फिल्मी दुनिया में शुरुआत है. हालांकि, सिनेमा एक ऐसी चीज है जो हर चीज से परे नजर आता है. बतौर एक्टर हम लोगों को बहुत सारी कहानियां बताएं, हम खुद कई कहानियां जिएं, सिनेमा हमारे लिए एक तरीका है एक्टिंग दिखाने का. तो अगर मुझे भविष्य में इंटरनेशनल लेवल पर मौका मिलता है तो मैं बिल्कुल करूंगी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)

Sharvari Wagh पर आया Katrina Kaif के भाई का दिल? एक्ट्रेस को बताया 'Pretty Cool'

पहली फिल्म में किसिंग सीन को लेकर आप कितनी कम्फर्टेबल थीं? बतौर एक्टर आपने अपने लिए क्या Do's और Don'ts रखे हैं?
मुझे नहीं लगता कि कोई Do's या Don'ts के साथ आता है. जो सीन की जरूरत होती है, बतौर एक्टर आप उसे पूरा करते हैं. एक पूरा माहौल होता है, जिसमें एक्टर्स को कम्फर्टेबल किया जाता है. दो एक्टर्स के बीच में जब उस तरह से कम्फर्ट लेवल बन जाए, तभी इस तरह के सीन्स शूट किए जाते हैं. मैं अपने को-स्टार सिद्धांत के साथ काफी अच्छी दोस्ती शेयर करती हूं. हमारी इसके बारे में बात हो चुकी थी. हम दोनों ही जानते हैं कि कुछ चीजें फिल्म की जरूरत के मुताबिक हमें करनी पड़ती हैं. जब दो लोग कम्फर्टेबल होते हैं तो यह सीन भी किसी और सीन की तरह ही माना जाता है.

कबीर खान आपके अच्छे दोस्त हैं, उनके साथ आगे काम करने का क्या प्लान है? किस फिल्म डायरेक्टर के साथ काम करने का सपना है?
मैं कबीर सर के साथ और काम करना चाहती हूं. 'द फॉर्गॉटन आर्मी' में सर से बहुत सीखने को मिला है. मुझे यह सीरीज उस मुकाम पर मिली थी जब मेरे पास और कोई काम नहीं था. उन्होंने मुझमें टैलेंट देखा और भरोसा दिखाया, यह बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है. बाकी संजय लीला भंसाली के साथ मेरा काम करने का सपना है.

Advertisement

Sunny Kaushal ने शेयर की फैमिली फोटो, फैन्स ने पूछा- Katrina भाभी कहां हैं?

फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में बताना चाहेंगी? 
यशराज के साथ मेरी एक फिल्म और हो चुकी है जो इस साल अनाउंस की जाएगी. फिल्म एक महत्वपूर्ण कहानी पर आधारित है. इसमें मेरा रोल बहुत अलग है जो मैंने आज से पहले कभी नहीं किया है. मैं इसकी अनाउंसमेंट करने के लिए एक्साइटेड हूं, लेकिन सही वक्त आने पर. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)

कई बार एक्ट्रेसेस जो होती हैं तो उनके काम से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ की चर्चा होती है. एक एक्टर के तौर पर इन बातों का पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लेवल पर कितना असर आप पर पड़ा है?
आप केवल एक एक्टर नहीं होते हो, एक चेहरा भी होते हो जो लोग आपको बतौर सेलिब्रिटी देखते हैं. एक्टर्स पब्लिक फेस होते हैं तो लोग आपके बारे में हर चीज जानना चाहते हैं. मुझे लगता है कि ये उनका प्यार दिखाने का एक तरीका होता है. उनके सवालों से हम भाग नहीं सकते. लोगों की बातों को ग्रेसफुली लेना चाहिए. दिन के आखिर में आपसे जुड़ी कोई भी न्यूज आए, उसे 'एक चुटकी नमक' की तरह ही लेना चाहिए. 

एक्ट्रेसेस अपने कपड़ों और फोटोज को लेकर ट्रोल होती रही हैं? ट्रोलिंग का कितना असर आप पर पड़ा? ट्रोल्स पर क्या कहना चाहेंगी?
लोगों ने मेरे बारे में इतना कुछ निगेटिव कहा नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स को जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए. सभी वेकेशन और फोटोशूट्स बहुत प्यार से इंटरनेट पर पोस्ट करते हैं तो लोगों को कॉमेंट करते हुए बस थोड़ी जिम्मेदारी दिखानी चाहिए. रही बात मेरी तो मैं भी 'एक चुटकी नमक' की तरह ही निगेटिव कॉमेंट्स को लाइफ में लेती हूं. अपने काम पर फोकस करना ज्यादा ठीक समझती हूं. 

Advertisement
Advertisement