बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने फिल्म 'बंटी और बबली 2' में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का शॉक दिया है. यह फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी जैसी बड़ी स्टार कास्ट संग नजर आई हैं. पेंडेमिक के बावजूद फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी. क्रिटिक्स से भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. खासकर शरवरी वाघ की एक्टिंग स्किल्स की काफी सराहना हुई थी. डेब्यू फिल्म होने के बावजूद एक्ट्रेस ने दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई.
शरवरी वाघ का करियर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. कई सालों के स्ट्रगल के बाद जब उन्हें बड़ी स्टार कास्ट संग फिल्म मिली तो वह बेहद खुश हुईं, लेकिन इसी के साथ इन्हें कई जगह ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा. खासकर सोशल मीडिया पर. देखा गया है कि अक्सर एक्ट्रेसेस अपने कपड़ों और फोटोज को लेकर ट्रोल होती रही हैं. ट्रोलिंग का उनके करियर पर भी असर पड़ा है. हाल ही में AajTak.in संग बातचीत में शरवरी ने इन्हीं ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
एक्ट्रेस ने दिया ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब
शरवरी का कहना है कि लोगों ने मेरे बारे में इतना कुछ निगेटिव कहा नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स को जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए. सभी वेकेशन और फोटोशूट्स बहुत प्यार से इंटरनेट पर पोस्ट करते हैं तो लोगों को कॉमेंट करते हुए बस थोड़ी जिम्मेदारी दिखानी चाहिए. रही बात मेरी तो मैं भी 'एक चुटकी नमक' की तरह ही निगेटिव कॉमेंट्स को लाइफ में लेती हूं. अपने काम पर फोकस करना ज्यादा ठीक समझती हूं.
क्या Sharvari Wagh कर रही हैं Sunny Kaushal को डेट? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
वर्कफ्रंट की बात करें तो शरवरी वाघ जल्द ही एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट करने वाली हैं. यह फिल्म एक्ट्रेस ने यशराज फिल्म्स के साथ की है. फिल्म में इनका किरदार काफी अलग नजर आने वाला है. हालांकि, एक्ट्रेस ने इससे ज्यादा कोई भी डिटेल फिल्म के बारे में देने से इनकार किया, लेकिन इतना जरूर बताया कि नया साल उनके लिए नई उम्मीदें लेकर आया है. करियर के मुकाम पर वह खुद को आगे बढ़ते देखते हीं.