बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ पिछले कुछ ही समय में काफी पॉपुलर हो गई हैं. जबसे यह सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसी बड़ी स्टार कास्ट के साथ फिल्म 'बंटी और बबली 2' में नजर आई हैं, शरवरी वाघ का अपना बोलबाला नजर आता है. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में AajTak.in के साथ शरवरी वाघ ने फिल्म इंडस्ट्री में झेले रिजेक्शन्स और कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की.
नहीं मिले प्रोजेक्ट्स
शरवरी वाघ कहती हैं कि मैंने सात साल तक बहुत सारी फिल्म और ऐड्स के लिए ऑडिशन दिए हैं. कभी मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ कि किसी ने मुझे किसी तरह से शेम किया हो या कास्टिंग काउच का मुझे सामना करना पड़ा हो. सात साल का मेरा स्ट्रगल रहा है. रिजेक्शन्स मैंने बहुत देखे हैं, लेकिन आज इतनी बड़ी फिल्म करने के बाद मुझे यकीन होता है कि मेरा स्ट्रगल कामयाब रहा है. रिजेक्शन एक सख्त चीज होती है लाइफ में. बुरा लगता था, क्योंकि कई जगहों से हमें आशा होती थी कि काम मिल जाएगा, लेकिन कोई जवाब नहीं आता था.
शरवरी ने आगे कहा कि मैं कितनी बार प्रोजेक्ट्स न मिलने पर रोई हूं. बहुत अपसेट हुई हूं. ऐसे में मेरे पैरेंट्स ने बहुत साथ दिया है. उन्होंने हमेशा मुझे मोटिवेट किया. साथ ही मेरे करीबी दोस्तों ने मेरा साथ दिया है. पिछले चार-पांच साल के रिजेक्शन्स के बावजूद कभी किसी ने मुझे एक बार भी यह नहीं कहा कि तुम एक्टिंग छोड़ दो. हमेशा उन्होंने सपोर्ट दिखाया है. मुझे याद रहता है कि जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ थे, उनके साथ मैं आज अपना अच्छा वक्त गुजर रही हूं.
क्या Sharvari Wagh कर रही हैं Sunny Kaushal को डेट? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
शरवरी ने हमेशा खुद को पॉजिटिव रखा है. खासकर उनके पैरेंट्स और करीबी दोस्तों ने बहुत साथ दिया है. जब शरवरी के पास कोई काम नहीं था, तब कबीर खान ने एक्ट्रेस में भरोसा दिखाया था. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'द फॉर्गॉटन आर्मी' में नजर आई थीं. सनी कौशल संग इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. वेब सीरीज की भी काफी सराहना हुई थी.