scorecardresearch
 

मेरी फिल्म में सुशांत की गलत छवि नहीं दिखेगी, बोले शशांक के डायरेक्टर

सनोज मिश्रा कहते हैं कि ‘सुशांत के पिता जी ने कोर्ट में जो याचिका दायर की थी वो गलत थी, क्योंकि उन्होंने दूसरे पक्ष को सुनने और जानने की कोशिश ही नहीं की थी. वह बिना वजह ही हमें कोर्ट में जाकर फंसाना चाहते थे. हमें खुशी इस बात की है कि कोर्ट ने हमारे पक्ष को समझा और फिर अपने फैसला सुनाया इसलिए कोर्ट के फैसले से हम खुश हैं.’

Advertisement
X
शशांक फिल्म का पोस्टर
शशांक फिल्म का पोस्टर

पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता की याचिका को खारिज करते हुए सुशांत पर बन रही फिल्मों की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया था. इस बारे में जब हमने फिल्म ‘शशांक’ के निर्देशक सनोज मिश्रा से बात की तो उन्होंने अपने दिल की बात आजतक से शेयर की.

Advertisement

सनोज मिश्रा ने सुशांत के पिता को बताया गलत

सनोज मिश्रा कहते हैं कि ‘सुशांत के पिता जी ने कोर्ट में जो याचिका दायर की थी वो गलत थी, क्योंकि उन्होंने दूसरे पक्ष को सुनने और जानने की कोशिश ही नहीं की थी. वह बिना वजह ही हमें कोर्ट में जाकर फंसाना चाहते थे. हमें खुशी इस बात की है कि कोर्ट ने हमारे पक्ष को समझा और फिर अपने फैसला सुनाया इसलिए कोर्ट के फैसले से हम खुश हैं.’

निर्देशक सनोज मिश्रा आगे कहते हैं कि ‘मुझे ये समझ नहीं आता है कि सुशांत के पिता जी को परेशानी क्या है. वो क्यों नहीं चाहते हैं कि सुशांत सिंह पर फिल्म बनाई जाए. हम सुशांत की नेगेटिव छवि तो पेश नहीं करने जा रहे हैं. हम इस फिल्म के जरिए उन लोगों को जो फिल्म इंडस्ट्री में आकर जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं, फिल्म इंडस्ट्री के अच्छे और बुरे पहलुओं से अवगत कराना चाहते हैं ताकि जिस तरह के हालातों से सुशांत को गुजरना पड़ा. अगर वैसे हालात किसी और एक्टर की जिंदगी में आए तो वो हार ना माने.’

Advertisement
शशांक फिल्म का पोस्टर

सनोज ने आजतक को बताया कि ‘मैं वो पहला इंसान था जिसने सबसे पहले सुशांत पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी और मैं मुंबई से खासतौर पर सुशांत के पिता से मिलने पटना गया था. मैंने अपनी फिल्म के बारे में उनसे बात भी की थी लेकिन उस वक्त उन हालात में मैं उनसे ज्यादा बात नहीं कर पाया. अब दिक्कत ये है कि उनके आसपास के जो लोग हैं वो मुझे सुशांत के पापा से खुलकर बात नहीं करने देना चाहते हैं.’

तुम्हारे बिना जिंदगी नहीं, इंतजार करती हूं, वापस आ जाओ... सुशांत के नाम रिया चक्रवर्ती का पोस्ट

''मेरी फिल्म को लेकर नेगेटिव पब्लिसिटी ना फैलाएं''

सनोज मिश्रा कहते हैं कि ‘मैंने पहले भी कहा था और मैं फिर कहता हूं कि अगर सुशांत के पिता जी या मीडिया वाले मेरी फिल्म को रिलीज से पहले देखना चाहते हैं तो मैं उसके लिए तैयार हूं. लेकिन जबरदस्ती इस फिल्म को लेकर नेगेटिव पब्लिसिटी ना फैलाएं. मेरी फिल्म में ऐसे कुछ नहीं है जिससे सुशांत की छवि को नुकसान पहुंचेगा.’

फिल्म रिलीज के बारे में बात करते हुए सनोज मिश्रा कहते हैं कि ‘अगर सब कुछ सही रहा तो हम जुलाई तक इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर देंगे, क्योंकि आप जानते ही हैं कि कोरोना के चलते बॉक्स ऑफिस कब खुलेंगे कुछ पता नहीं है.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement