scorecardresearch
 

शुरुआती मुलाकात में शशि कपूर को गे समझ बैठी थीं पत्नी जेनिफर, जानिए क्या है पूरा किस्सा

जेनिफर की छोटी बहन फैलिसिटी कैंडल ने अपनी किताब 'व्हाइट कार्गो' में दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत का जिक्र किया है. उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि जेनिफर अपने एक दोस्त के साथ ओपेरा हाउस में नाटक देखने गई थीं जब शशि की नजर उन पर पड़ी.

Advertisement
X
शशि कपूर
शशि कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता शशि कपूर की आज बर्थ एनिवर्सरी है. 18 मार्च 1938 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मे शशि कपूर ने हिंदी सिनेमा को बहुत सी हिट फिल्में दी हैं. हालांकि, शशि अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. साल 1958 में शशि कपूर ने जेनिफर केंडल संग शादी की थी लेकिन उससे पहले की कहानी काफी दिलचस्प है.

Advertisement

जेनिफर की छोटी बहन फैलिसिटी कैंडल ने अपनी किताब 'व्हाइट कार्गो' में दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत का जिक्र किया है. उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि जेनिफर अपने एक दोस्त के साथ ओपेरा हाउस में नाटक देखने गई थीं जब शशि की नजर उन पर पड़ी. जेनिफर की बहन ने लिखा कि शशि उन्हें देखते ही फिदा हो गए थे. तब शशि कपूर कोई बड़ा नाम नहीं थे इसलिए उन्हें जेनिफर से पहचान बनाने में वक्त लगा था.

शशि कपूर ने अपनी किताब पृथ्वीवालाज में लिखा, "मैंने जेनिफर के कई नाटक भी देखे, लेकिन उन्होंने कोई नोटिस नहीं लिया. कुछ दिनों के बाद एक दिन रॉयल ओपेरा हाउस में उन्होंने कहा कि मैं बंबई में रहती हूं और हम लोग मिल सकते हैं." इसके बाद दोनों आए दिन मिलने लगे लेकिन जेनिफर शशि से 5 साल बड़ी थीं. शशि कपूर ने लिखा कि वो मुंबई लोकल से एक स्टेशन ज्यादा का सफर तय करते थे ताकि जेनिफर के साथ वक्त बिता सकें.

Advertisement

शशि को गे समझने लगी थीं जेनिफर
एक और खास किस्सा ये भी है कि उन दिनों टीनेजर (18 वर्षीय) शशि इतने शर्मीले थे कि वह जेनिफर से बात करते हुए बहुत ज्यादा शर्माया करते थे. हालत ये हो गई थी कि जेनिफर उन्हें गे समझने लगी थीं. शशि कपूर ने पृथ्वीवालाज में लिखा है, "जेनिफर ने मुझे बाद में बताया कि वो मुझे गे समझने लगी थी." हालांकि, बाद में चीजें धीरे-धीरे साफ हो गईं और दोनों की मोहब्बत शादी के अंजाम तक पहुंची.

 

Advertisement
Advertisement