scorecardresearch
 

'कुछ और कहने की जरूरत है?', सोनाक्षी पर हुई कंट्रोवर्सी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी

एक्टर पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर बेटी सोनाक्षी सिन्हा से जुड़े सभी विवादों को खत्म करने की मांग की है. शत्रुघ्न ने सीधे शब्दों में कह दिया कि सबने अपने-अपने जवाब में बहुत कुछ कह दिया है. अब हमें और कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर हाल ही में मुकेश खन्ना ने सवाल उठाए थे, इसके बाद कुमार विश्वास भी इस विवाद में कूद पड़े थे. उन्होंने भी एक आपत्तिजनक कमेंट किया. इस पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी उनकी निंदा की. अब एक्टर-पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है, और X पर पोस्ट कर सभी साथ देने वालों का शुक्रिया अदा किया. साथ ही बताया कि ये मैटर अब खत्म हो चुका है तो कुछ और कहने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

शत्रुघ्न ने की मैटर क्लोज करने की बात

शत्रुघ्न सिन्हा ने पोस्ट में लिखा कि, ''आपकी जानकारी, समझ और सराहना के लिए धन्यवाद. हमारी आंखों का तारा सोनाक्षी सिन्हा के दिए या उस पर दिए गए बयानों, कामों और जवाबी रिएक्शन्स का एक हालिया एपिसोड भेज रहा हूं, जिन्हें हमेशा मेरा पूरा समर्थन, प्यार और आशीर्वाद मिलता है. कहना होगा कि उन्होंने मामले को समझदारी से, समय पर और बहुत अच्छे तरीके से संभाला है. उनके जवाब की बहुत सराहना और प्रशंसा की गई है.''

''साथ ही हमारे कुछ खूबसूरत दोस्तों, खासकर हमारे पसंदीदा दोस्त, कांग्रेस पार्टी और देश के बेहतरीन प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत और 'वंडर वुमन' सुप्रिया श्रीनेत के दिए गए इस शानदार जवाब से मैं बेहद प्रभावित हूं. इनकी बोलने की कला बेजोड़ है- वो बेजोड़ तर्क के साथ सामने आती हैं. उन्होंने भी बहुत ही सटीक और तारीफ करने लायक जवाब दिया है.'' 

Advertisement

शत्रुघ्न ने आगे लिखा कि, ''अब, जबकि श्रीमान मुकेश खन्ना ने भी जवाब दिया है, तो सोनाक्षी और हमारी तरफ से मामला खत्म हो गया है. क्या हमें कुछ और कहने की जरूरत है? आपकी जानकारी और समझ के लिए अलग अलग तरह की सोच शेयर कर रहा हूं. जय हिंद!'' 

कुमार का विवादास्पद कमेंट

मालूम हो, हाल ही में कवि कुमार विश्वास ने एक सम्मेलन में बिना नाम लिए सोनाक्षी सिन्हा की जहीर इकबाल से हुई इंटरफेथ मैरिज पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि, ''अपने बच्चों को सीता जी की बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराइए. एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें. अपने बच्चों को रामायण पढ़वाएं और गीता सुनवाएं. अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, मगर आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.''

इस पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी एक वीडियो जारी कर उन्हें जवाब दिया था कि, 'कुमार विश्वासजी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है, उसे भी उजागर कर दिया. आपके शब्द वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा. क्या लड़की कोई सामान है, जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा? कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे?'

Advertisement

मुकेश खन्ना के बिगड़े बोल

कुमार विश्वास से पहले एक्टर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, ''एक लड़की तो ये भी नहीं बता पाई कि भगवान हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आए थे. सोनाक्षी के भाई का नाम लव और कुश है. लोगों को गुस्सा आया कि सोनाक्षी इतना भी नहीं जानतीं. लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं  थी. ये उनके पिता की मिस्टेक है. उन्होंने बच्चों को रामायण के बारे में नहीं सिखाया? अगर मैं आज शक्तिमान होता तो बैठकर इंडियन कल्चर और सनातन धर्म के बारे में समझाता.''

मुकेश खन्ना की बातें सुनकर एक्ट्रेस भड़की थीं. उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर पिता की परवरिश पर सवाल न उठाने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद मुकेश ने कबूला था कि उन्हें ये मैटर इतना नहीं घसीटना चाहिए था. आगे से वो इसे नहीं दोहराएंगे.  

Live TV

Advertisement
Advertisement