scorecardresearch
 

शत्रुघ्न सिन्हा ने लिया रीना रॉय का नाम, पत्नी बोलीं- तू घर चल...

इंडियन आइडल 3 में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा शिरकत करने वाले हैं. शो के प्रोमो में कंटेस्टेंट देबोस्मिता की परफॉरमेंस देखने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय के बारे में बात करते हैं. उनकी बात सुनकर पूनम उन्हें देखने लगती हैं और कहती हैं- तू घर चल. एक्ट्रेस की ये बात सुनकर शत्रुघ्न शॉक्ड रह जाते हैं.

Advertisement
X
शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम सिन्हा, रीना रॉय
शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम सिन्हा, रीना रॉय

इंडियन आइडल 13 में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा शिरकत करने वाले हैं. इस हफ्ते शो पर शादी स्पेशल चल रहा है. इन दौरान कंटेस्टेंट देबोस्मिता उनके लिए परफॉर्म करेंगी. कंटेस्टेंट ने दोनों के लिए ' जा रे जा ओ हरजाई' गाना गाया. शो के नए प्रोमो में शत्रुघ्न को रीना रॉय के बारे में बात करते देखा जा सकता है. इस दौरान उनकी पत्नी पूनम का रिएक्शन काफी मजेदार रहा.

Advertisement

शत्रुघ्न को पूनम ने लगाई फटकार

प्रोमो में देबोस्मिता की परफॉरमेंस देखने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय के बारे में बात करते हैं. वो कहते हैं- रीना रॉय की जो अदायगी थी. इतना सुनकर पूनम उन्हें देखने लगती हैं. इसपर शत्रुघ्न उन्हें कहते हैं- उधर देखिए. सामने से पूनम जवाब देती हैं- तू घर चल. एक्ट्रेस की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं और शत्रुघ्न सिन्हा शॉक्ड रह जाते हैं.

एक समय पर शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की करीबी के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में खूब हुआ करते थे. इस दौरान माना गया था कि दोनों रिश्ते में हैं. हालांकि दोनों ने इस बारे में बात नहीं की थी. सालों बाद एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने पत्नी पूनम सिन्हा से बेवफाई करने का हिंट दिया था. माना गया था कि शत्रुघ्न का इशारा उनके और रीना रॉय के रिश्ते की तरफ है.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं एक ही बीवी से काम चला रहा हूं. महंगाई का जमाना है. दूसरी बीवी लाने की हिम्मत नहीं है. जो लड़कियां अब मुझे दिखती हैं तो मुझे ख्याल आता है, 'हर तरफ पानी ही पानी' लेकिन पीने के लिए एक बूंद भी नहीं.'

बेवफाई का दिया था एक्टर ने हिंट

उन्होंने आगे कहा था, 'शादी कोई रातोंरात की चीज नहीं है. इसे बढ़ने में मदद करने के लिए आपको इसको सींचना पड़ता है. दोनों तरफ से समझ, वफादारी, सम्मान और प्यार होना चाहिए. झगड़े जरूर होते हैं, और निश्चित रूप से हर कोई सोचता है कि अगर वे सिंगल होता तो जिंदगी आसान होती. सुखी विवाहित जैसी कोई चीज नहीं होती है, या तो कोई सुखी है या विवाहित. मेरे मामले में मैं शादीशुदा हूं और मेरी पत्नी खुश है. फिर भी, ये सब बहुत अच्छा है.'

वफा पर भी शत्रुघ्न सिन्हा बोले थे. उन्होंने कहा था, 'जहां तक ​​वफा की बात है तो शायद वो मुझसे ज्यादा वफादार हो. आजकल जिस तरह शादियां टूट रही हैं, पता नहीं उन लोगों को पता है कि इस तरह की बातों का परिवार, बच्चों और उनके दोस्तों पर क्या असर होता है.'

पूनम और शत्रुघ्न ने 1980 में शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. दो बेटे, लव और कुश और एक बेटी सोनाक्षी सिन्हा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement