scorecardresearch
 

सुशांत केस में बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने उठाए सवाल, कही ये बात

शत्रुघ्न सिन्हा ने महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की वायरल चैट पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा कि इन सारी बातों को सीबीआई के सामने पेश करना चाहिए. वे नहीं जानते कि उनके बीच रिश्ता क्या है.

Advertisement
X
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा

सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर काफी समय से सवाल उठ रहे हैं. एक ओर जहां सोशल मीडिया पर सुशांत केस ट्रेंड कर रहा है, हर तरफ इस केस का जिक्र है. वहीं इस केस पर बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स ने चुप्पी बरती हुई है. कंगना रनौत, शेखर सुमन, अनुपम खेर, अंकिता लोखंडे, कृति सेनन जैसे कुछ ही सेलेब्स हैं जो सुशांत के लिए बेबाकी से न्याय मांग रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आजतक से खास बातचीत में सेलेब्स की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement

सितारों की चुप्पी पर क्या कहा शत्रुघ्न सिन्हा ने?
शत्रुघ्न सिन्हा बोले- बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि आज इसके पीछे सिर्फ डर, डर सत्ताधारी का, या डर कुछ खास लोगों का, या डर किसी खास पार्टी का या फिर इसके पीछे कुछ लोगों का स्वार्थ भी हो सकता है. या हमारे और सुशांत के बीच में बहुत गैप था. मैं कह दूं कि भले ही वो उतना बड़ा स्टार न रहा हो, लेकिन देखें कि इस हादसे के बाद वो दुनिया में कितना बड़ा स्टार बनकर उभरा है. जो लोग उसे नहीं जानते थे वो भी इस बात को मानते हैं कि उसके साथ ज्यादती हुई है.

उन्होंने आगे कहा- सब सामने आए और अभी तक सामने आ रहे हैं. इससे पहले ऐसा कभी देखने को नहीं मिला. सुशांत सेल्फ मेड आगे बढ़ रहा था. वो स्टार तो था ही, उसके अंदर बहुत बड़े स्टार बनने की संभावनाए थीं. अब रही बात की लोग सामने क्यों नहीं आ रहे इस पर मुझे ताज्जुब भी होता है. मुझे कहना पड़ता है कि दुर्भाग्य है ये. कुछ लोग अब इतनी देरी से सामने आ रहे हैं.

Advertisement

रिया संग महेश भट्ट का नाम आने पर शेखर सुमन बोले- 'विनाशकाले विपरीत बुद्ध‍ि'

शेखर सुमन का रिया पर सवाल- इतना महंगा वकील कैसे हायर किया, स्पॉन्सर कौन है?

इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ने महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की वायरल चैट पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा कि इन सारी बातों को सीबीआई के सामने पेश करना चाहिए. वे नहीं जानते कि उनके बीच रिश्ता क्या है. गॉडफादर का रिश्ता था? पिता, अंकल या गहरे मित्रा का रिश्ता था, नहीं पता. शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा कि वे आज तक रिया से नहीं मिले हैं. उन्होंने सुशांत केस की जांच सीबीआई को मिलने पर खुशी भी जताई.

Advertisement
Advertisement