scorecardresearch
 

शहनाज गिल ने गांव में लिए घोड़ा गाड़ी की सवारी के मजे, ढोल पर किया जबरदस्त भांगड़ा

शहनाज गिल कुछ समय पहले पंजाब गई थीं. शहनाज ने अब अपने पंजाब टूर का एक एंटरटेनिंग वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वीडियो में शहनाज साइकिल चलाने से लेकर भांगड़ा तक, कई चीजों को जमकर एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गांव में शहनाज गिल ने बच्चों को खिलाई आइसक्रीम
  • शहनाज के वीडियो पर फैंस लुटा रहे प्यार

फैंस की फेवरेट शहनाज गिल पंजाब से तो लौट आई हैं, लेकिन लगता है कि शहनाज पंजाब में बिताए अपने खास पलों को काफी याद कर रही हैं. शहनाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर पंजाब विजिट का मजेदार व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस संग वहां गुजारे अपने स्पेशल मोमेंट्स शेयर किए हैं. 

Advertisement

गांव में शहनाज की मस्ती

यूट्यूब व्लॉग में शहनाज गिल पंजाब के गांव की गलियों में बच्चों और बुजुर्ग लोगों के साथ खास टाइम्स स्पेंड करती हुई दिखाई दे रही हैं. शहनाज उन लोगों के साथ कई सारी सेल्फी और ग्रुप फोटो क्लिक कराकर उन्हें खुश कर देती हैं. शहनाज के फैंस जितना प्यार उनसे करते हैं, शहनाज भी अपने फैंस को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. 


Lock Upp: दोस्तों से धोखा मिलने पर फूट-फूटकर रोईं Poonam Pandey, बोलीं- एक महीने से नहीं हुए पीरियड्स और...

शहनाज ने की घोड़ा गाड़ी की सवारी

फैंस संग शहनाज की मुलाकात का सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं थमता है. इसके बाद शहनाज अपने सभी फैंस को आइसक्रीम ट्रीट भी देती हैं. शहनाज ने गांव में साइकिलिंग के भी खूब मजे लिए. साइकिल चलाते हुए शहनाज काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. शहनाज के साथ कई सारे बच्चे भी उन्हें फॉलों करते हुए साइकिल चलाते हुए मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद शहनाज घोड़ा गाड़ी की सवारी के भी खूब मजे लेती हैं. 

Advertisement

तंबाकू ब्रांड का एड करने पर Akshay Kumar ने मांगी माफी, फीस को लेकर कही बड़ी बात 

शहनाज का जबरदस्त भांगड़ा 
गांव की महिलाओं के साथ शहनाज ढोल पर गिद्दा करती हुई भी दिखाई दीं और ढोल पर शहनाज ने जबरदस्त भांगड़ा भी किया. पंजाब व्लॉग में शहनाज अपने टूर के हर पल को खुलकर एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. शहनाज को गांव में इस तरह से बच्चों और बुजुर्गों के साथ मस्ती करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. फैंस शहनाज के वीडियो पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement