scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद Shehnaaz Gill ने की काम पर वापसी, वायरल हुआ वीडियो

शहनाज गिल जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी फिल्म ‘हौंसला रख’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया था कि वह जल्द ही काम पर वापसी करने वाली हैं. ऐसे में लगता है शहनाज काम पर वापस लौट आई हैं. दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा संग शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहनाज गिल का वीडियो हो रहा वायरल
  • सिद्धार्थ के जाने के बाद टूट गई थीं शहनाज
  • हौंसला रख फिल्म में आएंगी नजर

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से उनकी दोस्त और एक्ट्रेस शहनाज गिल गायब थीं. सिद्धार्थ के यूं अचानक चले जाने से शहनाज पूरी तरह टूट गई थीं. एक्टर के अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज गिल को काफी बुरी हालत में रोते-बिलखते देखा गया था. अब सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के एक महीने बाद शहनाज ने काम पर वापसी कर ली है.

Advertisement

शहनाज ने की दिलजीत की पिटाई

शहनाज गिल जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी फिल्म ‘हौंसला रख’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया था कि वह जल्द ही काम पर वापसी करने वाली हैं. ऐसे में लगता है शहनाज काम पर वापस लौट आई हैं. दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा संग शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शहनाज के भाई ने हाथ में बनवाया सिद्धार्थ का टैटू, कहा- 'तुम हमेशा यादों में रहोगे जिंदा'

वीडियो फिल्म 'हौंसला रख' के प्रमोशन का है. इसमें दिलजीत और सोनम फिल्म 'हौंसला रख' के सीन को री-क्रिएट करते नजर आ रहे हैं. इसमें शहनाज की एंट्री होती है और वह दिलजीत को टेडी बियर से मारने लगती हैं. वीडियो के आखिर में शहनाज और सोनम दोनों ही दिलजीत को जमकर पिटाई करती हैं. वीडियो में शहनाज पोलका डॉट्स ड्रेस के साथ हाई बूट्स पहने हैं.

Advertisement

शहनाज की वापसी से फैंस हुए खुश

दिलजीत के पोस्ट किए इस वीडियो में शहनाज गिल को देखकर उनके फैंस बेहद खुद हैं. एक महीन बार फैंस को शहनाज के दीदार हुए हैं. ऐसे में उनका हौसला फैंस बढ़ा रहे है. फिल्म 'हौंसला रख' की बात करें तो ये 15 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में दिलजीत के साथ शहनाज और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इसमें पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल का बेटा भी नजर आएगा. हौंसला रख के प्रमोशनल सॉन्ग को शूट करने के लिए शहनाज ने काम पर वापसी की है. 

 

Advertisement
Advertisement