scorecardresearch
 

37 साल पहले शेखर सुमन ने दिया था रेखा संग रोमांटिक शॉट, तकिए संग की प्रैक्ट‍िस

1984 में रिलीज हुई फिल्म उत्सव में शेखर सुमन को सुपरस्टार रेखा संग काम करने का मौका मिल गया था. अपनी डेब्यू फिल्म में ही शेखर ने रेखा संग अपनी शानदार केमिस्ट्री दिखाई थी.

Advertisement
X
शेखर सुमन
शेखर सुमन

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन का फिल्मी करियर 25 साल पुराना है. उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक, हर मुकाम पर सफलता हासिल की है. उनका होस्ट बनने से लेकर जज तक का सफर भी काफी यादगार रहा है. लेकिन एक्टर की जिंदगी में उनकी डेब्यू फिल्म हमेशा खास रहने वाली है. खुद शेखर सुमन ने अपनी पहली फिल्म उत्सव के बारे में बात की है.

Advertisement

शेखर सुमन की डेब्यू फिल्म

1984 में रिलीज हुई फिल्म उत्सव में शेखर सुमन को सुपरस्टार रेखा संग काम करने का मौका मिल गया था. अपनी डेब्यू फिल्म में ही शेखर ने रेखा संग अपनी शानदार केमिस्ट्री दिखाई थी. उस फिल्म को याद करते हुए शेखर ने एक न्यूज पोर्टल को बताया है- मेरी पहली फिल्म उत्सव थी जिसके निर्माता शशि कपूर थे. मैंने भी स्क्रीन टेस्ट दिया था लेकिन मुझे नहीं पता कि रोल मुझे मिला है. मुझे आज भी याद है जब मैं पृथ्वी थिएटर के बाहर खड़ा अंदर देख रहा था. तभी शशि कपूर ने मुझे बुलाया और पूछा अगर मैं ये रोल नहीं करना चाहता हूं. जब मैंने हां में जवाब दिया तब उन्होंने दो टूक कहा कि मुझे जल्द वहां जाना चाहिए इससे पहले कि किसी और को वो रोल मिल जाए.

Advertisement

रेखा संग यादगार सीन

शेखर बताते हैं कि उन्होंने इतनी बड़ी खुशखबरी सबसे पहले अपनी बहन को बताई थी. वे उन्हें बताने के लिए जुहू से अंधेरी तक पैदल ही भाग गए थे. वैसे जिस फिल्म को याद कर शेखर इतना खुश होते हैं, उस फिल्म के शुरुआती सीन एक्टर के लिए काफी मुश्किल साबित हुए थे. शेखर की माने तो उन्हें पहले ही सीन में रेखा संग रोमांस करना था. अब एक नए कलाकार के लिए पहले ही सीन में वो सब करना काफी मुश्किल हो सकता है, लेकिन शेखर ने वो कर दिखाया. उस बारे में उन्होंने कहा है- मुझे रेखा जी के पास में जाकर बैठना था. इससे पहले कि वे कुछ कह पातीं मैंने अपना हाथ उन पर रखा और अपनी लाइन कह दी. वे अचानक से रुक गईं और बोलीं- हे भगवान, इसे तो नर्वस होना चाहिए. इसका आत्मविश्वास देखो. उस समय मेकर्स ने बताया था कि शेखर ने पूरे दिन एक तकिया संग ये प्रैक्टिस की थी.

शेखर सुमन का करियर

वैसे शेखर मानते हैं कि उन्हें जो भी झिझक रही थी वो सिर्फ पहले सीन तक ही रही, इसके बाद वे भी खासा सहज हो गए और रेखा ने भी प्रोफेशन अंदाज में बिहेव किया. एक्टर के करियर की बात करें तो उन्होंने देख भाई देख जैसे सुपरहिट सीरियल में काम किया. इसके अलावा उनका नाइट शो Movers N Shakers भी काफी लोकप्रिय रहा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement