scorecardresearch
 

सुशांत के ड्रग्स लेने वाली बात पर भड़के शेखर सुमन, कहा 'ये अमानवीय है'

शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. शेखर लिखते हैं- जिन भी महिलाओं से ड्रग्स केस में पूछताछ हो रही थी, वे सिर्फ सुशांत का नाम खराब कर रही हैं. वो सभी सुशांत के चरित्र पर सवाल खड़े कर रही हैं. ये काफी अमानवीय है.

Advertisement
X
शेखर सुमन
शेखर सुमन

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी भी सीबीआई और एनसीबी की जांच जारी है. अभी भी ये पता लगाने की कोशिश है कि ये एक मर्डर था या फिर सुसाइड. इस बीच एनसीबी से पूछताछ के दौरान दोनों सारा और श्रद्धा ने कहा था कि सुशांत सिंह रापजूत ड्रग्स लिया करते थे. अब उनका ये कहना सुशांत के फैन्स को नाराज कर गया. जो इंसान खुद को डिफेंड भी नहीं कर सकता है, उसके बारे में ये बयान दिए गए हैं. इस बात से एक्टर शेखर सुमन भी नाराज हो गए हैं.

Advertisement

शेखर सुमन का फूटा गुस्सा

शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. शेखर लिखते हैं- जिन भी महिलाओं से ड्रग्स केस में पूछताछ हो रही थी, वे सिर्फ सुशांत का नाम खराब कर रही हैं. वो सभी सुशांत के चरित्र पर सवाल खड़े कर रही हैं. ये काफी अमानवीय है. वो इंसान अब खुद को डिफेंड भी नहीं कर सकता है. शेखर को अपने इस ट्वीट पर सुशांत के फैन्स का दिल खोलकर समर्थन मिल रहा है. हर कोई शेखर की तारीफ कर रहा है और सारा-श्रद्धा पर निशाना साध रहा है.

ड्रग्स केस में बड़े कबूलनामे

मालूम हो कि ड्रग्स केस में पूछताछ के दौरान दीपिका, सारा और श्रद्धा ने ड्रग्स लेने वाली बात से इनकार कर दिया था. एक तरफ सारा ने सुशांत संग स्मोकिंग की बात कबूली थी तो वहीं दूसरी तरफ श्रद्धा ने कहा था कि उन्होंने CBD ऑयल एक्सटर्नल यूज के लिए मंगवाया था. वहीं दीपिका ने भी ये कबूल कर लिया था कि 2017 की ड्रग्स चैट का वे भी एक हिस्सा थीं. बताया जा रहा है कि एनसीबी ने किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है. दीपिका और सारा के तो मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement