सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. रिया से पिछले कुछ दिनों से एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही थी. NCB ने पहले दिन रिया चक्रवर्ती से पहले दिन तकरीबन 6 घंटे तक तक पूछताछ की थी. दूसरे दिन रिया से करीब 8 घंटे तक पूछताछ चली और फिर आज तीसरे दिन 5 घंटे तक चली पूछताछ के बाद रिया को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शेखर सुमन ने भी रिएक्ट किया है.
शेखर सुमन ने अपने ट्वीट में लिखा- ये बड़ी जीत है. उसके घर में देर है, अंधेर नहीं. मैं उम्मीद करता हूं कि यहां से अब रास्ता साफ नजरआएगा. आप सब की आवाज और मेहनत रंग लाई. जैसा आप बोते हो, वैसा ही काटते हो.
ड्रग्स को लेकर हुई है रिया की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि रिया की गिरफ्तारी ड्रग पैडलिंग मामले में है. जहां तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह की बात है वो मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है. माना जा रहा था कि इस मामले में सीबीआई रिया को अरेस्ट करेगी लेकिन ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद इस केस में NCB की एंट्री हुई थी जिसमें पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और अब इस मामले में रिया को अरेस्ट किया गया है.
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने आज तक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ड्रग्स लेने की बात से साफ इंकार कर दिया था. हालांकि NCB के साथ कड़ी पूछताछ में उन्होंने तमाम बातों के बारे में राज खोला है और माना है कि उन्होंने भी ड्रग्स लिए हैं. इसके अलावा ड्रग्स केस में एनसीबी 25 बॉलीवुड सेलेब्स को समन करेगा जिसे रिया ने बताया है. देखना होगा कि रिया को इस मामले में जमानत मिल पाएगी या उन्हें रात में जेल में ही काटनी पड़ेगी.