scorecardresearch
 

'मेरे पति को ला दो', 22 दिनों से गायब शेखर सुमन के जीजा, बहन की हालत खराब, CBI से लगाई मदद की गुहार

एक्टर शेखर सुमन के बहनोई डॉक्टर संजय कुमार रहस्यमयी हालातों में पटना से गायब हो गए थे. 22 दिनों से उनका कोई पता नहीं लग पाया है. ऐसे में शेखर ने बताया कि उनकी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही उन्होंने हाथ जोड़कर निवेदन किया कि पुलिस इस मामले की अच्छे से जांच करे और जरूरत पड़ने पर सीबीआई को केस दिया जाए.

Advertisement
X
शेखर सुमन
शेखर सुमन

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शेखर सुमन पटना से गायब हुए डॉक्टर संजय कुमार को लेकर काफी परेशान हैं. एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार, शेखर सुमन के बहनोई लगते है. रिश्ते में संजय कुमार की पत्नी शेखर सुमन की बहन है. डॉक्टर संजय के गायब होने के 22 दिन बाद भी उन्हें लेकर कोई जानकारी नहीं मिलने से शेखर और उनका परिवार परेशान है. इस बीच उन्होंने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. 

Advertisement

शेखर सुमन ने कहा कि संजय कुमार इतने सीधे-सादे डॉक्टर थे कि उनका कोई दुश्मन भी नहीं था. किसी बात को लेकर वो चिंतित भी नहीं थे कि उन्होंने आत्महत्या की हो. शेखर सुमन ने कहा कि इसके पीछे सबसे बड़ी लापरवाही सीसीटीवी कैमरे का न होना था. इतने बड़े पुल पर एक भी सीसीटीवी मौजूद नहीं है. अगर सीसीटीवी मौजूद होता तो सब कुछ क्लियर हो जाता कि आखिर संजय के साथ ओवर ब्रिज पर क्या हुआ.

सीबीआई जांच की मांग

शेखर सुमन ने कहा कि मैं इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मिलने की कोशिश करूंगा. मैं उन से कहूंगा कि पुलिस अच्छे से इस मामले की जांच करें ताकि मेरे बहनोई का पता लग पाए. अगर पुलिस इस मामले की जांच नहीं कर पाती है, तो मैं हाथ जोड़कर निवेदन करूंगा कि बाहरी एजेंसी सीबीआई को इसमें शामिल किया जाए. मैं चाहता हूं कि इस मामले की जांच सीबीआई के हाथों में जाए. 

Advertisement

बहन ने लिपट कर कहा- मेरा पति ला दो

शेखर सुमन ने बताया कि पति के अचानक गायब होने पर उनकी बहन का हाल काफी खराब है. एक्टर ने कहा कि मैं कल रात जब अपनी बहन से मिला, तो वो मुझसे लिपट कर रोने लगी. रो रो कर बहन यही कहने लगी कि मेरे पति को ला दो. यह बात कहते-कहते शेखर सुमन भी भावुक हो गए. वह अपने बहनोई संजय कुमार को याद करते-करते बिहार सरकार और पुलिस से हाथ जोड़कर निवेदन ही कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज बिहार दिवस है, बिहार पहले से काफी बदल गया है. लेकिन सिस्टम में अभी कुछ कमजोरी है इसको ठीक करने की जरूरत है.

 

Advertisement
Advertisement