शाहरुख के बेटे आर्यन खान मुंबई के क्रूज में होने वाली ड्रग पार्टी के मामले में फंसे हुए हैं. आर्यन खान को किला कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बीच बॉलीवुड के सेलेब्स, शाहरुख खान और उनके परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं. अब एक्टर शेखर सुमन भी शाहरुख खान और उनके परिवार के सपोर्ट में ट्वीट किए हैं.
शाहरुख के सपोर्ट में आए शेखर सुमन
शेखर सुमन ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि जब उनके 11 साल के बेटे का देहांत हुआ, तो सिर्फ शाहरुख खान ही ऐसे एक्टर थे जो उनसे मिलने गए थे. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'जब मैंने अपने बड़े बेटे आयुष को 11 साल की उम्र में खोया था शाहरुख इकलौते एक्टर थे जो पर्सनली मुझसे फिल्म सिटी में शूट के दौरान मिलने आए थे. उन्होंने मुझे गले लगाया और मेरे बेटे के जाने पर दुख जताया था. मुझे यह समझकर बेहद दर्द होता है कि एक पिता के रूप में उनपर क्या गुजर रही होगी.'
When i lost my elder son Aayush at age 11 Shahrukh Khan was the only actor who came to me personally while i was shooting at film city,hugged me and conveyed his https://t.co/LLwSlEJiOt extremely pained to know what he must be going thru as a father @iamsrk
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 9, 2021
Aryan Khan की जमानत का विरोध करेगी NCB, Shah Rukh Khan के ड्राइवर से मिली ये अहम जानकारी
शेखर सुमन ने एक अन्य ट्वीट लिखा, 'शाहरुख और गौरी के लिए मेरा दिल रोता है. एक पेरेंट होने के तौर पर मैं समझ सकता हूं कि इस वक्त उनपर क्या गुजर रही होगी. माता-पिता के लिए ऐसा वक्त बिलकुल आसान नहीं होता है. '
My heart goes out to Shahrukh Khan and Gauri https://t.co/NfuiZvw9JJ a parent i can totally understand what they are going https://t.co/e0bGNbRaT9's not easy for parents to go thru this kind of torment and ordeal no matter what @iamsrk
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 9, 2021
जेल में हैं आर्यन खान
मुंबई क्रूज में हुई ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन खान की जमानत खारिज होने के बाद वो जेल भेजे जा चुके हैं. आर्यन खान, मुंबई के आर्थर रोड जेल ने अन्य आरोपियों के साथ हैं. नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. उनके पास से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ था. आर्यन खान के वकील उन्हें जमानत दिलानी की कोशिश में लगे हुए हैं.