सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर वॉर ड्रामा शेरशाह को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. डायरेक्टर विष्णुवर्धन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज की गई थी. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करगिल के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाया था. इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ और पूरी टीम को कितने पैसे मिले आइए बताते हैं.
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शेरशाह की स्टारकास्ट को फिल्म के लिए अच्छी-खासी फीस अदा की गई है. सिद्धार्थ मल्होत्रा को सात करोड़, कियारा आडवाणी को 4 करोड़, निकितिन धीर जिन्होंने अजय सिंह राठौड़ का किरदार निभाया उन्हें 35 लाख रुपये मिले हैं. इनके अलावा फिल्म में जीएल बत्रा के रोल में नजर आए पवन कल्याण को 50 लाख और लेफ्टिनेंट संजीव जिम्मी जामवाल की भूमिका में शिव पंडित को 45 लाख की फीस दी गई है.
आमिर-किरण की तलाक पर भाई फैसल ने दिया बयान, दूसरी शादी पर बोले- मेरे पास इतने पैसे नहीं
किरदार पर सिद्धार्थ ने साझा किया अनुभव
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म में अपने अनुभव को साझा किया था. उन्होंने कहा 'मेरे लिए शेरशाह बनना, किसी सपने के सच होने जैसा था...मुझे लगता है हमारी सबसे बड़ी अड़चन डर का सामना करना है. कैप्टन विक्रम बत्रा ने उसे तोड़ा और उसे स्टाइल और कॉन्फिडेंस के साथ कहा 'ये दिल मांगे मोर'.
बिकिनी पहन स्वीमिंग पूल में रिलैक्स कर रहीं मोनालिसा, शेयर किया अंडर वाटर एक्सपीरियंस
विक्रम-विशाल की पर्सनालिटी अलग: सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने फिल्म में विक्रम बत्रा केए जुड़वां भाई विशाल का किरदार भी किया था. डबल रोल निभाने के अपने एक्सपीरियंस पर उन्होंने कहा 'विक्रम और विशाल जुड़वां भाई हैं, इसलिए उन्हें ऑनस्क्रीन पोटरे करना एक्साइटिंग था. दोनों की पर्सनालिटी अलग है, मुझे उन दोनों को भावनात्मक रूप से समझना था ताकि उनके अंतर को दिखा सकूं. फिल्म में विक्रम बत्रा की कहानी है पर मुझे विशाल बत्रा के किरदार को भी थोड़े-थोड़े हिस्सों में निभाने का मौका मिला.'